Team India: BCCI फिलहाल घरेलू सत्र 2025-26 की तैयारियां शुरू कर चुकी है। फिलहाल दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी अपनी टीम बदलते हुए नजर आ रहे हैं। नए घरेलू सत्र से पहले ये खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने अब टीम बदलने का बड़ा फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
स्टार गेंदबाज ने बदली अपनी टीम
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 14 सालों के बाद हरियाणा की टीम को छोड़ने का प्लान बनाया है। पटेल हरियाणा छोड़कर अब गुजरात के लिए बचे हुए करियर में खेलते हुए नजर आएंगे। हर्षल से पहले जयंत यादव ने भी हरियाणा टीम का साथ छोड़ा था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक हर्षल प्री सीजन होने वाली ट्राई सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जहां पर गुजरात के अलावा बड़ौदा और सौराष्ट्र की टीमें भी खेलती हुए नजर आएंगी। हर्षल ने गुजरात के लिए साल 2008-09 में अंडर-19 विश्व कप खेला था। जिसके बाद साल 2010 में अंडर-19 विश्व कप खेलने के बाद वो वापस लौटे और मौका नहीं मिलने पर हरियाणा का रुख किया था।
Harshal Patel is set to rejoin Gujarat for the 2025/26 domestic season after 14 years with Haryana. (Reports) pic.twitter.com/jvat2B7Uo8
— Krish (@yari__2306) September 1, 2025
आरसीबी के लिए खेल चुके हैं हर्षल पटेल
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 8 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है। पिछले सीजन वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। टीम बदलने के सवाल पर हर्षल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को कहा, ‘2010-11 से लेकर अंडर-19 के दिनों तक, मेरा लगभग पूरा पेशेवर करियर हरियाणा के साथ रहा है। मैं उनका बहुत आभारी हूँ। अगर 18 साल की उम्र में हरियाणा जाना मेरे लिए कारगर नहीं होता, तो शायद मैं अमेरिका चला जाता और भारत में क्रिकेट नहीं खेल पाता। मेरे लिए लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मुश्किल हो रहा था। इसलिए मैं वापस आना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या मैं अपना करियर यहीं खत्म कर सकता हूँ। खुशी है कि मुझे ऐसा करने का मौका मिला।’
टीम बदलने की पर हर्षित पटेल ने बताया, ‘मैंने सबसे पहले अनिल पटेल [सचिव, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन] से पूछा और उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा, ‘यह आपका घर है, आपका स्वागत है।’ वापस आने के बाद, मैं वह सब कुछ खेलने के लिए तैयार हूं जो टीम मुझसे करवाना चाहती है।’
ये भी पढ़ें: जितेश शर्मा ने IPL 2025 को लेकर किया बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली से बनाए रखते थे दूरी