Team India: टीम इंडिया को उसी के घर में घुसकर हराना वेस्टइंडीज के लिए अब मानो कोई सपना बन गया है. 23 साल का सूखा 2025 में भी खत्म नहीं हो सका. अहमदाबाद के बाद दिल्ली में भी शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड ने कैरेबियाई टीम को धो डाला. बल्लेबाजों ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके.
वेस्टइंडीज की उपलब्धि बस इतनी रही कि वह टेस्ट मैच को पांचवें दिन लेकर जाने में कामयाब रहे. एक और सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
टीम इंडिया ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीका ने भी 1997 से लेकर 2024 के बीच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है, जिन्होंने 2000 से लेकर 2022 के बीच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 9 टेस्ट सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: सीरीज गंवाने के बाद कैरेबियाई कप्तान का बड़ा बयान, हार के बावजूद इन प्लेयर्स की जमकर की तारीफ
भारतीय टीम ने 2-0 से मारा मैदान
भारतीय टीम का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में भी कमाल का रहा. पहली पारी में टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 518 रन लगाए, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 248 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज को फॉलोओन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी इनिंग में कैरेबियाई टीम शाई होप और जॉन कैंपबेल की शतकीय पारी के बूते 390 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. वेस्टइंडीज से मिले 121 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!
केएल राहुल ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और वह 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि साई सुदर्शन ने 39 रनों का योगदान दिया. इससे पहले भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से रौंदा था. बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.