---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: अपने ही घर में खुल गई टीम इंडिया की पोल! फिर उजागर हुई वही पुरानी कमजोरी

IND vs SA: अपने ही घर में टीम इंडिया की एक बार फिर पोल खुल गई है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम की पुरानी कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई. दो सेशन में भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक ही विकेट निकाल सके.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 23, 2025 13:46
Jasprit Bumrah
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs SA: घर हो या विदेशी सरजमीं हर जगह टीम इंडिया की वही कहानी रहती है. पुरानी कमजोरी से भारतीय टीम उभर ही नहीं पाती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी वही कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई है. अपने ही घर में टीम इंडिया के गेंदबाजों की पोल खुल गई है.

टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने लंच ब्रेक तक स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 428 रन लगा दिए हैं. यह हाल तब है जब एक समय पर मेहमान टीम के छह विकेट सिर्फ 246 रनों पर गिर गए थे. टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को तो भारतीय स्पिनर्स ने चलता कर दिया, लेकिन एक बार फिर निचेल क्रम के बैटर्स टीम इंडिया के गले की फांस बन गए हैं.

---विज्ञापन---

फिर उजागर हुई टीम इंडिया की पुरानी कमजोरी

साउथ अफ्रीका के छह विकेट 246 रनों पर गिराने के बावजूद भारतीय गेंदबाज दो सेशन में सिर्फ एक ही विकेट निकाल सके हैं. हर किसी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बॉलर्स प्रोटियाज टीम को 300 रनों के अंदर समेट देंगे. हालांकि, गुवाहाटी में तो कहानी ही पूरी तरह से अलग हो गई. सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिन ने सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़ दिए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: वनडे और टी-20 टीम में कौन करेगा शुभमन गिल को रिप्लेस? रेस में सबसे आगे ये 3 नाम

---विज्ञापन---

अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाने वाले मुथुसामी भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बन गए. वेरिन 45 रन बनाकर आउट हुए, तो मोर्को यानसन क्रीज पर आकर जम गए. छह विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन दो सेशन के अंदर 182 रन जोड़ डाले हैं और विकेट गंवाया है सिर्फ एक. यह हाल तब है जब मेहमान टीम के लगभग सभी मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के ODI सिलेक्शन पर सामने आए 6 बड़े अपडेट! गिल-अय्यर बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

भारतीय गेंदबाजों की यह कमजोरी बड़ी पुरानी रही है. टीम के बॉलर्स टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को तो आसानी से आउट कर लेते हैं, लेकिन निचले क्रम के बैटर्स टीम के बॉलर्स के लिए गले की फांस बन जाते हैं. सिर्फ विदेशी सरजमीं पर नहीं, बल्कि अपने ही घर में भी इंडियन गेंदबाज निचेल क्रम को जल्दी समेटने में हर बार नाकाम रहते हैं. इस कमजोरी का खामियाजा टीम इंडिया को कई बार भुगतना भी पड़ा है.

दो सेशन में सिर्फ एक विकेट

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दो सेशन का खेल हो चुका है. इस दो सेशन में स्टार गेंदबाजों से सजा भारतीय बॉलिंग अटैक सिर्फ एक ही विकेट निकाल सका है. इकलौता विकेट रविंद्र जडेजा के हाथों में आया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बेअसर दिखाई दिए हैं, तो स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, जडेजा और सुंदर का भी हाल पहले दो सेशन में बेहाल ही रहा है.

First published on: Nov 23, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.