T20 World Cup 2026 Ticket Sale: आईसीसी ने गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को ऐलान किया है, कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट की बिक्री कब शुरू होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसकी जानकारी अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर की, ‘आपकी सीट आपका इतजार कर रही है. ‘आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने टिकट 11 दिसंबर को भारतीय समयनुसार शाम 6:45 बजे बिक्री शुरू होने पर खरीदें और दुनिया भर के फैंस के साथ स्टैंड्स में शामिल हों. आपको टिकट खरीदने के लिए बस थोड़ा और इंतजार करना होगा.
कब से शुरू होंगे मैच?
टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें एडिशन की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है. 7 फरवरी और 8 मार्च के बीच सभी मुकाबले खेले जएंगे. पहला मैच नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में होगा. इसके बाद बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भिड़ेंगे और फिर भारत और अमेरिका मुकाबला करेंगे. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल होंगी और 55 मुकाबले खेले जाएंगे
भारत के वेन्यूज
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
ईडन गार्डन्स, कोलकाता
श्रीलंका के वेन्यूज
आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड, कोलंबो
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
भारत मौजूदा चैंपियन
मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन अमेरिका और वेस्टइंडीज ने 2 जून से 29 जून 2024 के बीच 20 टीमों के बीच 55 मैचों में होस्ट किया था. इस सीजन में अलग-अलग टीमों के बीच कई रोमांचक मैच हुए, लेकिन 20 टीमों में से भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए. आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत 7 रनों से जीत गया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. 2026 के एडिशन में भारत हर हाल में अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगा.

टी-20 वर्ल्ड कप विनर्स की लिस्ट
2007- भारत
2009- पाकिस्तान
2010- इंग्लैंड
2012- वेस्टइंडीज
2014- श्रीलंका
2016- वेस्टइंडीज
2021- ऑस्ट्रेलिया
2022- इंग्लैंड
2024- भारत










