Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके बाद भी सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की है. टी20 टीम से तो जायसवाल फिलहाल बहुत दूर नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जायसवाल नहीं हैं. जायसवाल टी20 फॉर्मेट से बाहर होने के बाद अब रोहित शर्मा को याद कर रहे हैं. उन्होंने हिटमैन से जुड़ा एक यादगार किस्सा सुनाया है.
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कई मुकाबलों में पारी की शुरुआत की है. विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में हिटमैन की सलाह को याद करते हुए जायसवाल ने कहा, ‘उन्होंने बहुत सी ऐसी बातें कहीं जिससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिला. वो मुझसे कहते रहे, ‘तुम फ्री हो बाहर जाओ, खुलकर खेलो, कॉन्फिडेंस के साथ अपने शॉट्स खेलो. …लेकिन कोशिश करो कि अगर तुम सेट हो जाओ, तो इसे एक बड़ी इनिंग बनाओ.’ जायसवाल ने अपने आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था. हालांकि उसके बाद भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है. शुभमन गिल अब रोहित के साथ वनडे में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
Question – "In a Super Over, who would you like to bat with?"
— Mamta Jaipal (@ImMD45) December 11, 2025
Yashasvi Jaiswal – "Rohit Sharma".
🎥 – CREX pic.twitter.com/NPq5zNC2hN
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की हुई घनघोर बेइज्जती, MCG की पिच को लेकर ICC ने सुनाया बड़ा फैसला
डेब्यू से जुड़े किस्से को जायसवाल ने किया याद
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया था. उस समय को याद करते हुए जायसवाल ने कहा, ‘लगभग 15 दिन पहले ही उन्होंने मुझे मेरे डेब्यू के बारे में बता दिया था. मैं तुम्हें सिर्फ एक दिन पहले नहीं बताऊंगा कि तुम खेल रहे हो. मैं तुम्हें 15 दिन पहले बता रहा हूं कि तुम खेलने वाले हो. खुद को तैयार करो. हम साथ मिलकर तैयारी करेंगे और हम इसे ठीक से करेंगे. यही उनकी सोच थी.’
ये भी पढ़ें: ‘भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े…’ IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने वायरल वीडियो पर भारत सरकार से मांगी माफी










