WPL 2026: भारत और श्रीलंका मिलकर टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन करने वाले हैं. यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च के महीने में खेला जाने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई का शेड्यूल पूरी तरह से बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. बोर्ड मार्च की शुरुआत में आईपीएल से पहले डब्ल्यूपीएल का आयोजन करता था. ऐसे में अगर फरवरी और मार्च में यह इवेंट नहीं हुआ, तो बोर्ड को इसे आयोजित करने में बड़ी परेशानी होगी. मार्च अंत से लेकर मई तक तो आईपीएल 2026 का आयोजन होना है. बोर्ड को इस समस्या का जल्द ही समाधान करना होगा.
डब्ल्यूपीएल के आयोजन पर मंडराया खतरा
टी20 विश्व कप 2026 के कारण अब बीसीसीआई को डब्ल्यूपीएल का आयोजन जनवरी में हो सकता है. दरअसल साल 2026 में यही महीना है, जब बीसीसीआई डब्ल्यूपीएल का आयोजन कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक 6 या 8 जनवरी से डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत हो सकती है. डब्ल्यूपीएल 2026 के ऑक्शन का समय भी बदल सकता है. इस बड़े टूर्नामेंट का ऑक्शन पहले दिसंबर महीने में बीसीसीआई आयोजित करता था. जिसे अब बोर्ड नवंबर में आयोजित कर सकता है. वहीं आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर महीने में कराया जा सकता है. मुंबई की टीम पिछली बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी.
🚨WPL 2026 set to kick off in the First week of January 🚨 pic.twitter.com/tUk38LM32D
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) September 16, 2025
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए बना करो या मरो की जंग, एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराया
भारतीय खिलाड़ियों को मिल रहा है डब्ल्यूपीएल का फायदा
बीसीसीआई ने जब से डब्ल्यूपीएल का आयोजन किया है. उसके बाद से भारतीय महिला टीम में अच्छे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. भारत आसानी से अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को चुनौती देती हुई नजर आती है. टीम इंडिया के पास अब पहले से ज्यादा टैलेंट नजर आ रहा है. जिसकी तारीफ खुद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की. फिलहाल भारतीय महिला टीम की नजरें वनडे विश्व कप 2025 पर टिकी हुई हैं. जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. टीम इंडिया उसकी तैयारी के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अपने ही जाल में फंस गया पाकिस्तान, अब खेले तो बेइज्जती और नहीं खेले तो भी