Suryakumar T20 WC 2026: साल 2023 और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम. बस इतना सुनते ही आपके मन में भी वो कड़वी यादें ताजा हो गई होंगी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था. भारतीय प्लेयर्स की आंखों में उस दिन आंसू थे और वो आंसू देखकर हर क्रिकेट फैन का दिल पसीज गया था. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा होते ही उस हार का हिसाब चुकता करने की ठान ली है.
सूर्या लेना चाहते हैं 2023 वाली हार का बदला
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान होने के वक्त सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ पहुंचे थे. सूर्या से जब पूछा गया कि अगर उनकी कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखने में सफल रहती है, तो वह किस टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना चाहेंगे. इस पर सूर्या ने अपने जवाब से हर किसी का दिल जीत लिया.
भारतीय टी-20 कप्तान ने कहा कि वह फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलना चाहेंगे. सूर्या का इशारा साफतौर पर 2023 में इसी मैदान पर कंगारुओं के हाथों मिली हार की तरफ था, जिसका अब शायद हिसाब चुकता करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: इन चार ने डुबाई टेस्ट में टीम इंडिया की लुटिया! खत्म होने की कगार पर घर में बादशाहत
टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी. इसके बाद सूर्या की सेना 12 फरवरी को नामीबिया से नई दिल्ली में भिड़ेगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 फरवरी को खेला जाना है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में भिड़ेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा.
हालांकि, फाइनल का वेन्यू इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचती है या नहीं. अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती है, तो खिताबी मैच कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान अगर फाइनल में नहीं पहुंच पाती है, तो खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.










