---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले फिट हुए टीम इंडिया के कप्तान! प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना, तस्वीर आई सामने

एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सूर्यकुमार यादव का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वो अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए फिट हो चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 9, 2025 07:32
Suryakumar Yadav, Asia Cup 2025
सूर्यकुमार यादव हुए फिट

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर कई तरह के सवाल थे। बीच में खबर आ थी कि वो फिट हो जाएंगे और जल्द ही मैदान पर उतरेंगे। अब यादव की एक खास तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। लग रहा है कि वो एशिया कप से पहले फिट हो चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना

सूर्यकुमार यादव टी20 में भारतीय टीम के कप्तान हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। यादव चोटिल थे और इसी वजह से सवाल था कि वो एशिया कप से पहले पूरी तरह से तैयार होंगे, या नहीं। अब एक फोटो आई है, जिसमें सूर्या प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह उनकी इंस्टाग्राम रील का एक स्क्रीनशॉट है। अभी भारतीय टीम का अगले एक महीने तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं है। इसी वजह से यादव आसानी से तैयारी कर सकते हैं और खुद को फॉर्म में ला सकते हैं।

---विज्ञापन---

एशिया कप में भारत का पहला मैच कब?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। हालांकि, भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ देखने को मिलेगा। यह मुकाबला दुबई में होने वाला है। अभी टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है और जल्द से सेलेक्टर्स बता सकते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को एशिया कप की स्क्वाड में जगह मिलने वाली है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर 2025 को होगा।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव का टी20I में प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 83 मैच खेले हैं और 2598 रन बनाए हैं। सूर्या ने 167.07 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में यादव ने 4 शतक लगाए हैं और वो 21 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में सूर्यकुमार ने 700 से ज्यादा रन बनाए थे और अब फैंस चाहेंगे कि वो अपना यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए एशिया कप में भी दोहराएं।

ये भी पढ़ें:- DPL 2025: प्रियांश के शतक पर भारी पड़ी अनुज रावत की तूफानी पारी, हाई-स्कोरिंग मैच में ईस्ट दिल्ली ने मारी बाजी

First published on: Aug 09, 2025 07:32 AM

संबंधित खबरें