Virat Kohli-Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है। दोनों ही अब सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। अभी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के आयोजन में समय है और कुछ लोगों को लगता है कि यह दोनों ही खिलाड़ी शायद तब तक टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब सुरेश रैना ने बताया कि विराट और रोहित के बिना टीम इंडिया की नैया पार नहीं होगी, क्योंकि दोनों की अभी टीम में सख्त जरूरत है।
विराट-रोहित के बिना पार नहीं होगी टीम इंडिया की नैया!
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के दो सबसे मजबूत स्तंभ बने हुए हैं। अगर रोहित और विराट को हटा दिया जाए, तो वनडे में भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी है। इसी वजह से भारत को उनकी जरूरत है। सुरेश रैना ने कहा, ‘भारत के पास वनडे में अभी पहले और तीसरे नंबर पर भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं है, खासकर रनों का पीछा करने के दौरान। विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव टीम के लिए बहुत जरुरी है।’
रैना ने आगे कहा, ‘सीनियर्स का जूनियर्स के साथ शामिल रहना महत्वपूर्ण है। शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और वो वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं। विराट ने आखिरी आईपीएल भी जीता। अपने करियर में उन दोनों ने जिस तरह से लीडरशिप दिखाई है, उन्हें ड्रेसिंग रूम में रहने की जरूरत है।’
Suresh Raina said, "India don't have a dependable No.1 and No.3 at the moment in ODIs, especially while chasing. Rohit Sharma and Virat Kohli's experience is very important. It's crucial for the seniors to stay involved with the juniors. They won the CT, they won the World Cups". pic.twitter.com/XQYnpzIDfB
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2025
‘मोहम्मद सिराज को खेलना चाहिए तीनों फॉर्मेट’
मोहम्मद सिराज के हालिया प्रदर्शन से सुरेश रैना काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि सिराज को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए। रैना ने कहा, ‘जिस तरह से मोहम्मद सिराज ने देश के लिए सफेद और लाल गेंद से प्रदर्शन किया है, उन्हें तीनों प्रारूपों में भारतीय सेट-अप का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने सीरीज में 187 ओवरों की गेंदबाजी की और शरीर में बिना किसी समस्या के साथ बाहर आए।’
Suresh Raina Said – "Siraj should be part of the Indian setup in all three formats the way he was performed for the country both white ball and red ball. He bowled 187 overs in the series and went through without a niggle". ( Telecom Asia sport) pic.twitter.com/xs420Pvuvv
— DIVYANSH CHAUHAN (@Imchauhan28) August 14, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का सिलेक्शन! सिलेक्टर्स के सामने कई बड़े सवाल