Kohli-Rohit Steve Waugh: विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन जोरदार रहा है. वहीं, कोहली ने तीसरे वनडे में बल्ले से जमकर गदर मचाया था. हालांकि, इसके बावजूद यह सवाल बना हुआ है कि क्या यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कोहली-रोहित के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. वॉ का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसको रिप्लेस नहीं किया जा सकता है.
कोहली-रोहित पर स्टीव वॉ का बड़ा बयान
स्टीव वॉ ने खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस बात का एहसास करना चाहिए कि गेम किसी भी प्लेयर से कहीं गुना बड़ा है. आप खुद को गेम से ऊपर नहीं रख सकते हैं. आपको यह बात समझनी होगी कि खेल आगे बढ़ता रहता है और कोई ना कोई आपकी जगह आगे आकर ले लेता है. आपको यह बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि आपको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. ऐसे में मेरे हिसाब से प्लेयर्स की गेम में हुकूमत नहीं चल सकती है. अंत में सिलेक्टर्स के चेयरमैन को ही टीम के बेहतर के लिए कॉल लेना होता है.”
ये भी पढ़ें: एक दिन में 3 बार शर्मसार हुई टीम इंडिया! कुवैत-यूएई के बाद नेपाल ने भी एकतरफा मैच में बुरी तरह रौंदा
आगरकर को भी दी नसीहत
कंगारू कप्तान ने आगे कहा, “आपको एक सिलेक्टर्स के चेयरमैन के तौर पर खिलाड़ियों संग ईमानदार रहना चाहिए. आपके पास इनपुट होना चाहिए. मेरे हिसाब से आपकी प्लेयर्स संग ज्यादा नजदीकी नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ियों के साथ आपकी कुछ दूरी होना जरूरी है, क्योंकि कभी-कभार आपको मुश्किल फैसले लेने होते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि अजीत आगरकर का प्लेयर्स के साथ अच्छा रिलेशनशिप होगा, लेकिन प्लेयर्स संग उन्हें कुछ दूरी भी रखनी चाहिए. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आपकी बातचीत होना काफी जरूरी है. कोहली-रोहित को लेकर आप क्या सोचते हैं, क्योंकि आखिर में कॉल सिलेक्टर्स के चेयरमैन को ही कॉल लेना होता है.”










