CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे दो खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटना घटी है, जिसने हर किसी को दहला दिया है। एक प्राइवेट इवेंट से लौट रहे इन 2 प्लेयर्स के साथ बारबाडोस में गन पॉइंट पर लूटपाट की गई है। इन खिलाड़ियों संग सीपीएल का एक अधिकारी भी मौजूद था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना को अपराधियों ने सुबह 3 बजे अंजाम दिया और क्रिकेटर्स से ज्वैलरी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। हमले के दौरान अपराधियों की एक गन वारदात वाली जगह पर ही छूट गई, जिसे अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
क्रिकेटर्स संग हुई लूटपाट
सीपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे 2 खिलाड़ी और एक अधिकारी संग लूटपाट की घटना सामने आई है। अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब यह प्लेयर्स एक इवेंट में शामिल होकर होटल लौट रहे थे। बारबाडोस पुलिस ने मौके-ए-वारदात से एक हथियार बरामद किया है, जो अपराधी घटना को अंजाम देते वक्त छोड़ गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs UAE मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने किया टॉप, बुमराह को पछाड़ा, Asia Cup में अब शतक पर निगाहें
सीपीएल के अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है और उनका कहना है टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ियों का सुरक्षित रहना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अब यह मामला पूरी तरह से पुलिस की निगरानी में है। हालांकि, अपराधियों द्वारा निशाना बनाए गए प्लेयर्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे का शिकार होने वाले दो प्लेयर्स सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के थे।
खिलाड़ियों की सुरक्षा से यह कैसा खिलवाड़?
इस घटना ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्लेयर्स अगर होटल से बाहर गए थे, तो आधी रात में उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की गई? इसके साथ ही सवाल यह भी उठता है कि क्या प्लेयर्स लीग के नियमों को ताक पर रखकर आधी रात में घूमने निकले थे? हालांकि, वारदात के बावजूद सेंट किट्स की टीम अपने अगले मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है, जो बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 11 सितंबर को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें:- ‘टीम इंडिया से मैच कोई बड़ी बात नहीं’, UAE के कप्तान ने भरी हुंकार, बताया Asia Cup में सूर्या ब्रिगेड को कैसे देंगे मात