SL vs BAN: साल 2015 के बाद श्रीलंका की टीम कमजोर होती चली गई। उस साल तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया था। जिसके बाद धीरे-धीरे सभी स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया तो टीम बेहद कमजोर हो गई। जिसके बाद से ही टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब जाकर श्रीलंका की टीम में स्टार युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। जिसमें पथुम निसंका, कामिन्दु मेंडिस, कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका का नाम शामिल है।
श्रीलंका टीम को मिले युवा स्टार
सलामी बल्लेबाजी में पथुम निसंका ने अभी तक बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। निसंका ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में 2 शानदार शतक जड़े थे। इसके अलावा कुशल मेंडिस तो पिछले 2 से 3 सालों से हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कामिन्दु मेंडिस ने भी पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। कामिन्दु मेंडिस को हालांकि वनडे फॉर्मेट में अभी खुद को साबित करना बाकी है, लेकिन टेस्ट में वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वाइड बॉल के श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका भी अब कमाल कर रहे हैं।
– 127(126) vs Australia.
– 78*(66) vs Australia.
– Hundred vs Bangladesh.CAPTAIN CHARITH ASALANKA CONTINUES TO DOMINATE IN ODIs 🫡 He has 2 Hundreds & 1 fifty in last 3 innings, Sri Lanka is roaring at Colombo. pic.twitter.com/peHhyvImQX
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ भी चमके चरिथ असलंका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चरिथ असलंका ने 127 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद अगले वनडे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी। अब बांग्लादेश के खिलाफ भी 106 रनों की पारी खेली है। असलंका पिछले साल से ही वनडे फॉर्मेट में टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। असलंका ना सिर्फ बल्ले से बल्कि मौका पड़ने पर गेंद से भी योगदान दे सकते हैं। कामिन्दु मेंडिस ने भी गेंद के साथ प्रभावित किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रीलंका की टीम एक बार फिर से बेहतर हो रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा का रिप्लेसमेंट ढूंढने में टीम इंडिया नाकाम, 7 टेस्ट मैचों में 5 बल्लेबाज हो चुके हैं फेल