IND vs PAK Mansukh Mandaviya: एशिया कप 2025 के भविष्य पर लटकी तलवार के बीच खेल मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान सामने आया है। खेल मंत्री का कहना है कि भारत को किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। मनसुख ने कहा कि हम हर खेल चाहे वो क्रिकेट हो या हॉकी सभी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। हालांकि, मंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि टीम इंडिया बाइलेटरल सीरीज में पाकिस्तान से नहीं खेलेगी। खेल मंत्री के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
खेल मंत्री का आया बड़ा बयान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिडंत होगी या नहीं यह सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच खेल के मैदान पर भिड़ंत पूरी तरह से बंद है। हालांकि, खेल मंत्री मनसुख मांडविया के ताजा बयान ने फैन्स को बड़ी राहत दी है। खेल मंत्री का कहना है कि इंटरनेशनल इवेंट या टूर्नामेंट में भारत को किसी भी खेल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि बाइलेटरल सीरीज में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत आगे भी नहीं होगी। मनसुख के इस बयान के बाद एशिया कप में टीम इंडिया के हिस्सा लेने के चांस बढ़ गए हैं। भारतीय टीम अगर एशिया कप में पार्ट लेती है, तो दोनों टीमों के बीच दो से तीन बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
हॉकी एशिया कप के लिए मिल गई है हरी झंडी
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अगस्त में होने वाले हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को वीजा देगी। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है।