---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तानी टीम को भी मिली राहत 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. जिसके बाद टीम को भारतीय दौरे पर आना है. जहां पर दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इस सीरीज से पहले अफ्रीकी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गया है. जिससे पाकिस्तानी टीम को बड़ी राहत मिली है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 4, 2025 16:14
Dewald Brevis
Dewald Brevis

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. इस सीरीज के बाद अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी. जहां पर टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से दौरे का आगाज करेगी. टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान हो गया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को इंजरी हो गई है. जिसके कारण ही वो पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा नहीं हैं. बाकी 2 मैचों में भी वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

डेवाल्ड ब्रेविस को हुई इंजरी 

दक्षिण अफ्रीका टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान कंधे की मांसपेशियों में हल्की खिंचाव आ गई थी. जिसके कारण ही अू वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस सीरीज के बाद भारतीय दौरे पर आना है. जहां पर टीम 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज से बाहर होने का खतरा नहीं आए, जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम ने ये फैसला किया है. ब्रेविस स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, ऐसे में भारतीय दौरे पर वो टीम के बहुत ही अहम हिस्सा होंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतने वाली अफ्रीका की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: World Cup जीतने के बाद भी स्मृति मंधाना को हुआ बड़ा नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में हो गया उलटफेर 

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन से की थी टीम में वापसी

इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत दूर नजर आ रहे डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़ा था. जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया. इसी कारण ही उनकी इंटरनेशनल टीम में भी वापसी हो गई. बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों में वो लय में नहीं नजर आए हैं. भारतीय सरजमीं पर उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन पर सभी की नजरें हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: संजू सैमसन फिर बैठेंगे बाहर? हर्षित की होगी वापसी! चौथे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

First published on: Nov 04, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.