ZIM vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को उसी की सरजमीं पर पहले टेस्ट मैच में 328 रनों से रौंद डाला है। प्रोटियाज टीम से मिले 537 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम दूसरी इनिंग में सिर्फ 208 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से वेलिंगटन मसाकाद्जा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग एर्विन ने 49 रनों का योगदान दिया। बल्ले से शतकीय पारी खेलने के बाद कॉर्बिन बॉश ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 12 ओवर के स्पेल में 5 विकेट अपनी झोली में डाले।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर
537 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ताकुदजवानाशे कैतानो सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे निक वेल्च बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। प्रिंस स्पेंसर 62 गेंदें खेलने के बाद 12 रन बनाकर चलते बने। सीन विलियम्स ने 18 गेंदों में 26 रन जड़े, लेकिन वह अपनी इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। क्रेग एर्विन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की कप्तानी पारी खेली। निचले क्रम में मसाकाद्जा ने अर्धशतक जमाया, लेकिन 57 रन बनाने के बाद वह केशव महाराज का शिकार बने। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 208 रन बनाकर ढेर हो गई।
🚨 MATCH RESULT 🚨
A commanding victory for our Proteas men to kick off the Test series! 🇿🇦🔥
---विज्ञापन---A dominant display with both bat and ball, showcasing composure, class, and killer instinct. 🏏
Plenty of positives and match-defining moments; an all-around team performance to take… pic.twitter.com/QH3eZpbVIi
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 1, 2025
बॉश ने बरपाया गेंद से कहर
पहली पारी में बल्ले से शतकीय पारी खेलने वाले कॉर्बिन बॉश ने दूसरी इनिंग में गेंद से जमकर कहर बरपाया। बॉश ने सिर्फ 12 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, कोडी युसूफ ने भी 3 विकेट चटकाए। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 418 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। टीम की ओर से लुआन प्रिटोरियस ने डेब्यू मुकाबले में ही 153 रन की लाजवाब पारी खेली, तो बॉश ने 124 गेंदों में 100 रन जड़े। पहली इनिंग में साउथ अफ्रीका की तरफ से बॉलिंग में वियान मुल्डर ने 4 विकेट झटके थे, तो केशव महाराज ने तीन विकेट अपने नाम किए।