Shubman Gill Won First Toss in Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने पहले मैच में शानदार जीत अपने नाम की और अब वो श्रृंखला को 2-0 से जीतने के लक्ष्य से उतरे हैं. शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से टेस्ट में कप्तानी करना शुरू किया. इसके बाद से ही उनपर एक कलंक लगा हुआ था और टॉस जीतने के बाद उन्होंने एक खास जीत अपने नाम कर ली है.
शुभमन गिल को टेस्ट मैच शुरू होने से पहले खास जीत
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास ले लिया था और शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने कप्तानी की. 2-2 से भारत ने सीरीज अपने नाम की. पूरी श्रृंखला में गिल लगातार टॉस हारते रहे. 5 मुकाबलों में एक भी बार टॉस जीतने में वो असफल रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भी गिल टॉस नहीं जीत पाए. लगातार 6 मैच हो गए थे और उनपर टॉस नहीं जीतने का एक कलंक सा लग गया था. दिल्ली टेस्ट में गिल ने टॉस जीतकर इसे दूर कर दिया. शुभमन ने कप्तान बनने के बाद पहला टॉस जीता है.
Shubman Gill wins his first toss as Test captain. 🔥
— All Cricket Records (@Cric_records45) October 10, 2025
Lost vs England, Leeds, 2025
Lost vs England, Birmingham, 2025
Lost vs England, Lord's, 2025
Lost vs England, Manchester, 2025
Lost vs England, The Oval, 2025
Lost vs West Indies, Ahmedabad, 2025
Won vs West Indies, Delhi,… pic.twitter.com/lJ3o9gDKM9
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं रोहित-विराट, BCCI ने बता दिया फ्यूचर प्लान!
दूसरे टेस्ट के लिए भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
पहले टेस्ट में जीत के बाद शुभमन गिल ने कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने दो चेंज किए हैं. टेविन इमलाच और एंडरसन फिलिप की टीम में एंट्री हो गई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक एथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI 2nd Test 1st Day Live Score: बाल-बाल बचे केएल राहुल, वेस्टइंडीज का रिव्यू भी सेफ