TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्रिकेट

धवन-कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर श्रेयस अय्यर, 34 रन बनाते ही नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि

Fastest 3000 Runs In ODI by Indian: भारत की तरफ से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका श्रेयस अय्यर के पास है. अगर वो राजकोट में सिर्फ 34 रन बना लेते हैं तो वो इस मुकाम को आसानी से हासिल कर पाएंगे.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 13, 2026 15:36

Shreyas Iyer May Break Shikhar Dhawan’s Record in Rajkot: श्रेयस अय्यर बुधवार 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फोकस में आने वाले हैं, और उनके पास एक बड़ा पर्सनल माइलस्टोन हासिल करने का मौका है. भारत के वाइस-कैप्टन वनडे क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाजों में से एक बनने की कगार पर हैं, ये एक ऐसी उपलब्धि है जो नेशनल टीम के लिए एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर खिलाड़ी के तौर पर उनके उभार को दिखाती है.

सिर्फ 34 रनों की जरूरत

अय्यर को 3000 वनडे रन के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए सिर्फ 34 और रनों की जरूरत है. अगर वो आने वाले मैच में ये टारगेट हासिल कर लेते हैं, तो वो सिर्फ 69 पारियों में ऐसा कर पाएंगे, जिससे वो इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड मैच में दिखने वाले बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकत आखिर हैं कौन? सोशल मीडिया पर हो रहा बवाल

शिखर और कोहली का रिकॉर्ड निशाने पर

ऐसा करने से वो शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 72 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था, और विराट कोहली को भी, जिन्होंने इसके लिए 75 पारियां ली थीं. उनकी ये अचीवमेंट 50-ओवर फॉर्मेट में भारत के सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक के तौर पर उनकी पहचान को और मजबूत करेगी.

---विज्ञापन---

चोट के बाद वापसी

इस राइट-हैंडर बैटर ने सीरीज के पहले मैच में 47 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की, और भारत को 301 रनों के कामयाब चेज करने में अहम भूमिका निभाई. ये पारी अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान लगी चोट के बाद एक मजबूत वापसी थी, जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज सहित बाद के मैचों से बाहर हो गए थे.

विव रिचर्ड्स की बराबरी का मौका

अय्यर की वापसी BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़ी मेहनत और विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार घरेलू प्रदर्शन के कारण हुई. 2017 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से, वो टीम के अंदर एक लीडर के तौर पर उभरे हैं. 3000 रन तक पहुंचने से वो विव रिचर्ड्स के साथ कुल मिलाकर चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे, जबकि हाशिम अमला के पास ऑल-टाइम रिकॉर्ड (57 पारियां) है.

वनडे क्रिकेट मेंसबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

रैंकखिलाड़ीदेशविरोधी टीममैदानमैच की तारीखपारी
1हाशिम अमलादक्षिण अफ्रीकाइंग्लैंडसाउथैम्प्टन28 अगस्त 201257
2शाई होपवेस्टइंडीजभारतकटक22 दिसंबर 201967
3फखर जमांपाकिस्तानन्यूज़ीलैंडरावलपिंडी29 अप्रैल 202367
4इमाम-उल-हकपाकिस्तानश्रीलंकाहैदराबाद10 अक्टूबर 202367
5बाबर आजमपाकिस्तानन्यूज़ीलैंडबर्मिंघम26 जून 201968
6विवियन रिचर्ड्सवेस्टइंडीजइंग्लैंडमैनचेस्टर31 मई 198469
7गॉर्डन ग्रीनिजवेस्टइंडीजपाकिस्तानपेशावर17 अक्टूबर 198672
8गैरी कर्स्टनदक्षिण अफ्रीकान्यूज़ीलैंडएडिलेड6 दिसंबर 199772
9शिखर धवनभारतऑस्ट्रेलियाकैनबरा20 जनवरी 201672
10जो रूटइंग्लैंडपाकिस्तानलीड्स1 सितंबर 201672
11जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंडआयरलैंडसाउथैम्प्टन1 अगस्त 202072
12केन विलियमसनन्यूज़ीलैंडइंग्लैंडनॉटिंघम17 जून 201573
13क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकासेंचुरियन10 फरवरी 201774
14विराट कोहलीभारतश्रीलंकाएडिलेड14 फरवरी 201275

First published on: Jan 13, 2026 03:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.