UPL 2025: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के 2025 के दूसरे मैच में काशी रूद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर लायंस को 50 रनों से रौंदा। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रूद्रास की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 176 रन लगाए। इसके जवाब में गोरखपुर की पूरी टीम सिर्फ 126 रन बनाकर ढेर हो गई।
शिवम मावी काशी रूद्रास की जीत के नायक रहे। शिवम ने पहले ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 21 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली। बल्ले से रंग जमाने के बाद शिवम ने गेंद से भी कहर बरपाया और सिर्फ 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। अटल बिहारी राय का जादू भी सिर चढ़कर बोला और उन्होंने महज 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
गेंद से चमके शिवम-अटल
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिद्धार्थ यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो अंचित महज एक रन बनाकर रनआउट हो गए। आर्यन 17 गेंदें खेलने के बावजूद सिर्फ 12 रन ही बना सके। कप्तान अक्षदीप नाथ ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 34 रन बनाकर चलते बने। प्रिंस यादव ने 29 गेंदों में 49 रन ठोके, पर उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।
गोरखपुर की पूरी टीम देखते ही देखते 126 रनों पर ढेर हो गई। काशी रूद्रास की ओर से गेंदबाजी में अटल बिहारी राय ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, शिवम मावी ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके। शिवम-अटल के आगे गोरखपुर लायंस का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
बल्ले से भी मचाया शिवम ने धमाल
गेंदबाजी से पहले शिवम मावी ने बल्ले से भी खूब धमाल मचाया। शिवम ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 21 गेंदों पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी सिक्स जमाए। वहीं, शिवा ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 17 गेंदों पर 34 रनों की नाबाद पारी खेली। शिवम-शिवा के बीच हुई 87 रनों की साझेदारी की बदौलत काशी रूद्रास की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।