---विज्ञापन---

क्रिकेट

6,6,6,6,6… एक ओवर में 5 सिक्स, 390 का स्ट्राइक रेट, कैरेबियाई बल्लेबाज ने मचाया बल्ले से हाहाकार

Shimron Hetymer: ग्लोबल सुपर लीग 2025 में कैरेबियाई बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 32 रन कूट डाले। उन्होंने फैबियन एलेन के ओवर में 5 सिक्स जमाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Jul 17, 2025 13:20
Shimron Hetymer

Shimron Hetymer 5 Sixes: वेस्टइंडीज की धरती पर ग्लोबल सुपर लीग 2025 का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के 9वें मैच में गुयाना एमेजन वॉरियर्स की भिड़ंत होबार्ट हरिकेंस के साथ हुई। गुयाना के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए होबार्ट की पूरी टीम को सिर्फ 125 रनों पर समेट दिया। हालांकि, असल में महफिल शिमरॉन हेटमायर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लूटी। हेटमायर ने सिर्फ 10 गेंदों में ही मैच की कहानी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया। 390 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हेटमायर ने विपक्षी टीम के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया। कैरेबियाई बल्लेबाज ने एक ओवर में पांच सिक्स भी जमाए।

हेटमायर ने मचाई तबाही

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम 42 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। टीम को एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी। ऐसे में क्रीज पर उतरे शिमरॉन हेटमायर। हेटमायर ने मैदान में आने के साथ ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रंग जमाना शुरू कर दिया। पारी का 10वां ओवर फेंकने आए फैबियन एलेन को हेटमायर ने निशाने पर लिया और उनके ओवर में एक के बाद पांच सिक्स जमा दिए। ओवर की पहली ही बॉल को हेटमायर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से दर्शकों के बीच भेजा, तो दूसरी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर खड़े ओडियन स्मिथ ने हेटमायर का कैच टपकाने के साथ-साथ छह रन भी दे दिए।

---विज्ञापन---

एक ओवर में कूटे 32 रन

तीसरी गेंद को हेटमायर ने सामने की तरफ बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, अगला सिक्स डिप मिडविकेट के ऊपर से आया। पांचवीं गेंद पर हेटमायर चूक गए, लेकिन वह 2 रन बटोरने में सफल रहे। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद को फिर हेटमायर ने सिक्स के लिए भेजा। इस तरह से फैबियन एलेन के इस ओवर में हेटमायर ने कुल 32 रन बटोरे। 390 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हेटमायर 10 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी ने गुयाना की जीत पर मुहर लगा दी और टीम ने 126 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

First published on: Jul 17, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें