---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC Rankings: श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का मिला शेफाली वर्मा को इनाम, दीप्ति शर्मा की बादशाहत बरकरार

ICC T20I Rankings: आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा की मौज हो गई है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्ले से धांसू प्रदर्शन कर रहीं शेफाली ने चार पायदान की छलांग लगाई है. वहीं, दीप्ति शर्मा अपनी बादशाहत बरकरार रखने में सफल रही हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 30, 2025 18:54
Shafali Verma gain in ICC Latest T20I Rankings

ICC T20I Rankings: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम शेफाली वर्मा को मिला है. शेफाली ने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. शेफाली चार टी-20 मैचों में अब तक दो अर्धशतक जमा चुकी हैं.

दीप्ति शर्मा की बादशाहत बरकरार है और वह दुनिया की नंबर वन बॉलर बनी हुई हैं. स्मृति मंधाना ने चौथे टी-20 में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही अपनी पोजीशन बचाए रखी है. हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स को एक पायदान का नुकसान पहुंचा है और वह अब 10वें नंबर पर खिसक गई हैं.

---विज्ञापन---

शेफाली को मिला इनाम

श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचा रहीं शेफाली वर्मा की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्ले-बल्ले हो गई है. शेफाली ने चार पायदान की छलांग लगाई है और वह बैटर्स की ताजा रैंकिंग में अब छठे नंबर पर पहुंच गई हैं. 4 मैचों में शेफाली अब तक 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 236 रन ठोक चुकी हैं.

चौथे टी-20 में भी शेफाली ने सिर्फ 46 गेंदों में 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान शेफाली ने 12 चौके और एक सिक्स जमाया था. शेफाली द्वारा दी गई ताबड़तोड़ शुरुआत के दम पर भारतीय टीम पिछले मैच में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer की इंजरी को लेकर टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी की होगी बल्ले-बल्ले

दीप्ति का जलवा बरकरार

दीप्ति शर्मा दुनिया की नंबर एक गेंदबाज बनी हुई हैं. रेणुका सिंह को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है और उन्होंने आठ पायदान की छलांग लगाई है और वह नंबर छह पर पहुंच गई हैं. तीसरे टी-20 में रेणुका ने सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे.

भारतीय लेग स्पिनर श्री चरणी ने भी 17 पोजीशन की छलांग लगाई है और वह 52वें नंबर पर आ गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से आगे है. लास्ट टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 30 रनों से हराया था.

First published on: Dec 30, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.