Sarfaraz Khan Fitness Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 25 सितंबर को हुआ था. जहां पर स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने इसके पीछे सरफराज की इंजरी को कारण बताया था. टीम के ऐलान के बाद सरफराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो फिटनेस ड्रील करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो के बाद फिटनेस को लेकर विवाद छिड़ गया है.
सरफराज खान की फिटनेस बनी पहेली
अजीत अगरकर के बयान के बाद जब सोशल मीडिया पर सरफराज खान का पोस्ट आया तो इसको लेकर चर्चा छिड़ गई. फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि असल में मामला क्या है. सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स चल रही हैं कि सरफराज ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज का टेस्ट में स्कोर 17 का रहा है. मुख्य चयनकर्ता के अनफिट बताने के बाद ये रिपोर्ट कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. सरफराज के अलावा ऋषभ पंत भी इंजरी के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है.
🚨 SARFARAZ KHAN HAS PASSED THE YO-YO TEST 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2025
– His score is 17+ in the Yo Yo Test and ready for the Cricket action. pic.twitter.com/KYlY9ydv5E
ये भी पढ़ें: ‘पागल हो गया है क्या…’, रिंकू सिंह पर क्यों ‘भड़के’ अर्शदीप-जितेश? वीडियो देखने वाले हो रहे हंसते-हंसते लोटपोट
टीम से बाहर चल रहे हैं सरफराज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे में सरफराज खान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया. टीम से बाहर होने के बाद सरफराज ने इंडिया ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उसके बाद उन्होंने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके वापसी का अपना दावा ठोका था. हालांकि इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें इंजरी हो गई. जिसके कारण ही वो चर्चा के बाहर चल रहे हैं. सरफराज भविष्य में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम में वापसी का प्रयास करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘पागल हो गया है क्या…’, रिंकू सिंह पर क्यों ‘भड़के’ अर्शदीप-जितेश? वीडियो देखने वाले हो रहे हंसते-हंसते लोटपोट