Rohit Sharma: टीम इंडिया ने पिछले 2 सालों में दो बड़े आईसीसी इवेंट अपने नाम किया है. इन दोनों इवेंट में कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. हालांकि उसके बाद भी भारतीय टीम और फैंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को नहीं भुला पाए हैं. एक कार्यक्रम के दौरान रोहित ने उस हार को फिर से याद किया है. इसके साथ ही उन्होंने संन्यास को लेकर भी बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर हिटमैन का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरी तरह से टूट गए थे रोहित शर्मा
भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद भी फाइनल में उन्हें हार मिली. जिसके बारे में बात करते हुए एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने उस बुरे दौर को याद करते हुए कहा, ‘हर कोई बेहद निराश था और हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा क्या हो गया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत मुश्किल समय था. क्योंकि मैंने सिर्फ दो-तीन महीने नहीं, बल्कि 2022 में कप्तानी संभालने के बाद से इस वर्ल्ड कप के लिए सब कुछ झोंक दिया था. चाहे T20 वर्ल्ड कप हो या 2023 का वनडे वर्ल्ड कप, मेरा एक ही सपना था ट्रॉफी जीतना. जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैं पूरी तरह टूट चुका था. मेरे शरीर में कोई ऊर्जा नहीं बची थी. खुद को संभालने और दोबारा खड़ा होने में मुझे कुछ महीने लग गए.’
"After the loss in Ahmedabad I honestly felt like I didn’t want to play this Cricket anymore"
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 21, 2025
Rohit Sharma spoke about what happened after the loss in the 2023 World Cup final in Ahmedabad.🗣️-
"Everybody was extremely disappointed, and we just couldn’t believe what had… pic.twitter.com/wpKUjYvMYl
ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली एशियाई खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने कर लिया था संन्यास का फैसला
फाइनल में हार मिली हार के बाद रोहित शर्मा इस कदर टूट गए थे कि वो संन्यास लेने के बारे में भी सोच रहे थे. इस बारे में बात करते हुए हिटमैन ने कहा, ‘मुझे पता था कि यूएसए और वेस्टइंडीज में 2024 T20 वर्ल्ड कप में कुछ और होने वाला है और मुझे अपना सारा फोकस उस पर लगाना था. अब यह कहना बहुत आसान है, लेकिन उस समय यह बहुत मुश्किल था. एक समय पर, मुझे सच में लगा कि मैं अब यह स्पोर्ट नहीं खेलना चाहता क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था और मुझे लगा कि मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है. वापस आने में कुछ समय, बहुत सारी एनर्जी और खुद के बारे में सोचना लगा. मैं खुद को याद दिलाता रहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं सच में प्यार करता हूँ वो मेरे ठीक सामने है और मैं इसे इतनी आसानी से जाने नहीं दे सकता.’
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: आईपीएल सीजन 18 में इन 10 खिलाड़ियों ने मचाया था तहलका, RCB के 3 खिलाड़ी हैं शामिल










