हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा की बदली पहचान, अब पुकारा जाएगा ये नाम …
क्रिकेट
T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा की बदली पहचान, अब पुकारा जाएगा ये नाम …
Rohit Sharma Received D.Litt.: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को एक और टाइटल से नवाजा गया है, पुणे की अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद डॉक्टरेट (D.Litt.) की उपाधि दी है. 'हिटमैन' के लिए विश्वविद्याल का शुक्रिया अदा किया है.
Rohit Sharma Received Honorary Doctorate: रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कई अचीवमेंट्स हासिल की है, लेकिन अब उन्हें एक और सम्मान मिला है. टीम इंडिया के 'हिटमैन' को अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, पुणे, महाराष्ट्र की तरफ से मानद डॉक्टरेट (D.Litt.) की उपाधि दी गई. हालांकि जरूरी काम में मशगूल होने की वजह से वो इस कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात कही है.
रोहित ने सम्मान के लिए कहा- 'शुक्रिया'
रोहित शर्मा ने मैसेज में कहा, 'मैं इस सम्मान को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. मैं डॉ. अजींक्या डीवाई पाटिल को उनके विजनरी लीडरशिप के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. एक ऐसा संस्थान बनाने के लिए जो उत्कृष्टता और इनोवेशन पर आधारित हो. और मैं डॉ. पूजा पाटिल को भी मेरी जर्नी को इतनी गर्मजोशी से पहचानने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
'हिटमैन' ने आगे कहा, 'एक मुंबई के यंग लड़के से लेकर इंडिया को रिप्रेजेंट करने तक, क्रिकेट ने मुझे धैर्य, सहनशक्ति और भरोसा सिखाया है. ये सम्मान खास है क्योंकि एजुकेशन और स्पोर्ट्स डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी के एक जैसे वैल्यूज को शेयर करते हैं. और मुझे उम्मीद है कि मेरी जर्नी छात्रों को बड़े सपने देखने और ईमानदारी और कड़ी मेहनत से एक्सिलेंस हासिल करने के लिए इंस्पायर करेगी. एक बार फिर शुक्रिया और आप सभी को शुभकामनाएं.'
रोहित के न आने से स्टूडेंट्स मायूस
जब इस दीक्षांत समारोह के दौरान 'चक दे इंडिया' फेम एक्ट्रेस विद्या मालवडे ने ऐलान किया कि रोहित शर्मा अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे, तो स्टूडेंस में थोड़ी मायूसी छा गई.
यूनिवर्सिटी ने रोहित शर्मा को लेकर अपने बयान में कहा, डियर ऑल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अजिंक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt.) की डिग्री दी है. श्री रोहित शर्मा ने इस सम्मान को सहर्ष स्वीकार किया है. श्री शर्मा को आज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से D.Litt. डिग्री लेने के लिए मौजूद होना था. हालांकि बीसीसीआई की तरफ बुलाई गई एक जरूरी और अहम मीटिंग के कारण वो निजी तौर पर मौजूद नहीं हो सके.
'जल्द ही विजिट करेंगे यूनिवर्सिटी'
नेशन फर्स्ट के सिद्धांत को बनाए रखते हुए, अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. अजिंक्या डी वाई पाटिल ने बताया कि नेशनल लेवल की मीटिंग में शामिल होना प्रायोरिटी थी. इसलिए, हालांकि श्री रोहित शर्मा आज के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कंफर्म किया है कि वो जल्द ही यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करेंगे.
Rohit Sharma Received Honorary Doctorate: रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कई अचीवमेंट्स हासिल की है, लेकिन अब उन्हें एक और सम्मान मिला है. टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ को अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, पुणे, महाराष्ट्र की तरफ से मानद डॉक्टरेट (D.Litt.) की उपाधि दी गई. हालांकि जरूरी काम में मशगूल होने की वजह से वो इस कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात कही है.
रोहित ने सम्मान के लिए कहा- ‘शुक्रिया’
रोहित शर्मा ने मैसेज में कहा, ‘मैं इस सम्मान को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. मैं डॉ. अजींक्या डीवाई पाटिल को उनके विजनरी लीडरशिप के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. एक ऐसा संस्थान बनाने के लिए जो उत्कृष्टता और इनोवेशन पर आधारित हो. और मैं डॉ. पूजा पाटिल को भी मेरी जर्नी को इतनी गर्मजोशी से पहचानने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’
---विज्ञापन---
Rohit Sharma thanked DY Patil University through a video message for honoring him with a doctorate degree during the Ajinkya DY Patil convocation ceremony.❤️ pic.twitter.com/POQ6qaU994
‘हिटमैन’ ने आगे कहा, ‘एक मुंबई के यंग लड़के से लेकर इंडिया को रिप्रेजेंट करने तक, क्रिकेट ने मुझे धैर्य, सहनशक्ति और भरोसा सिखाया है. ये सम्मान खास है क्योंकि एजुकेशन और स्पोर्ट्स डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी के एक जैसे वैल्यूज को शेयर करते हैं. और मुझे उम्मीद है कि मेरी जर्नी छात्रों को बड़े सपने देखने और ईमानदारी और कड़ी मेहनत से एक्सिलेंस हासिल करने के लिए इंस्पायर करेगी. एक बार फिर शुक्रिया और आप सभी को शुभकामनाएं.’
---विज्ञापन---
रोहित के न आने से स्टूडेंट्स मायूस
जब इस दीक्षांत समारोह के दौरान ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस विद्या मालवडे ने ऐलान किया कि रोहित शर्मा अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे, तो स्टूडेंस में थोड़ी मायूसी छा गई.
यूनिवर्सिटी ने रोहित शर्मा को लेकर अपने बयान में कहा, डियर ऑल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अजिंक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt.) की डिग्री दी है. श्री रोहित शर्मा ने इस सम्मान को सहर्ष स्वीकार किया है. श्री शर्मा को आज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से D.Litt. डिग्री लेने के लिए मौजूद होना था. हालांकि बीसीसीआई की तरफ बुलाई गई एक जरूरी और अहम मीटिंग के कारण वो निजी तौर पर मौजूद नहीं हो सके.
‘जल्द ही विजिट करेंगे यूनिवर्सिटी’
नेशन फर्स्ट के सिद्धांत को बनाए रखते हुए, अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. अजिंक्या डी वाई पाटिल ने बताया कि नेशनल लेवल की मीटिंग में शामिल होना प्रायोरिटी थी. इसलिए, हालांकि श्री रोहित शर्मा आज के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कंफर्म किया है कि वो जल्द ही यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करेंगे.