Rishabh Pant: इंग्लैंड पहुंचने के बाद से ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चल रहा है। 3 मैचों की 5 पारियों में ही पंत 83.20 की औसत से खेलते हुए 416 रन ठोक चुके हैं। हर एक इनिंग के साथ पंत इन दिनों एक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ते जा रहे हैं। लॉर्ड्स की पहली पारी में भी पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए 74 रन की दमदार पारी खेली। ऋषभ का बल्ला अगर दूसरी इनिंग में भी बोला, तो वह रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डालेंगे। पंत इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं और वह 49 रन बनाते ही खास मामले में नंबर वन बन जाएंगे।
इतिहास रचने की दहलीज पर पंत
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हिटमैन ने 69 पारियों में 2716 रन जड़े हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। पंत 65 इनिंग्स में 2668 रन बना चुके हैं। अब अगर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पंत 49 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह हिटमैन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे। पंत डब्ल्यूटीसी में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए 112 गेंदों पर 74 रन बनाए। अपनी इस इनिंग के दौरान पंत ने 8 चौके और 2 सिक्स जमाए। हालांकि, ऋषभ अनलकी रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
MOST RUNS FOR INDIA IN WTC HISTORY:
Rohit Sharma – 2716 runs (69 Innings)
Rishabh Pant – 2668 runs (65 Innings)---विज्ञापन---Pant moves to 2nd Spot after the fifty at Lord’s. 🕷️ pic.twitter.com/N7C15y0Fax
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
पंत को खूब रास आती है इंग्लिश सरजमीं
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है। पंत 3 मैचों की पांच इनिंग में 416 रन ठोक चुके हैं। ऋषभ ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जमाया था। वहीं, एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग में ऋषभ ने सिर्फ 58 गेंदों में 65 रन जड़े थे। पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली पिछली 8 पारियों में 669 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक जमाए हैं, जबकि वह चार अर्धशतक जमा चुके हैं।