Shortest Ranji Trophy Match: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की लगभग दो हफ्तों पहले हुई थी. अब इस प्रतियोगिता के इतिहास का सबसे छोटा मैच भी देखने को मिल चुका है. दरअसल, सर्विस और असम के बीच हाल ही में मैच हुआ था और ये रणजी इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला साबित हुआ. बता दें कि मैच मात्र 90 ओवरों में खत्म हो गया और इसने दशकों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ये मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे.
रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे छोटा मैच 1961-62 सीजन में हुए दिल्ली और रेलवे के बीच हुआ था. ये मुकाबला 547 गेंदों में खत्म हो गया था. इसमें मात्र 359 रन बने थे और कुल 32 विकेट गिरे थे. अब असम और सर्विस के मुकाबले ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि ये मुकाबला मात्र 547 ओवरों में खत्म हो गया. बता दें कि असम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वो 17.2 ओवरों में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गए.
जवाब में सर्विस की टीम भी 29.2 ओवरों में 108 रन ही बना पाई और इसी बीच असम के रियान पराग ने 5 विकेट झटके और राहुल सिंह ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी पारी में असम ने 29.3 ओवरों में 75 रन बनाए और ऑलआउट हो गए. सर्विस के सामने 71 रन का लक्ष्य था और उन्होंने मात्र 13.5 ओवरों में इसका पीछा कर लिया और मैच के चौथे सेशन में ही नतीजा आ गया.
🚨 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐀𝐥𝐞𝐫𝐭 🚨
Services and Assam played out the 𝘀𝗵𝗼𝗿𝘁𝗲𝘀𝘁-𝗲𝘃𝗲𝗿 𝗰𝗼𝗺𝗽𝗹𝗲𝘁𝗲𝗱 𝗥𝗮𝗻𝗷𝗶 𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵! (in terms of balls bowled) ‼
Just 90 overs (540 balls) were bowled to decide the result in Tinsukia, breaking a 63-year-old record… pic.twitter.com/SOHxfvSV8I---विज्ञापन---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 27, 2025
ये भी पढ़ें:- पैट कमिंस इंजरी के कारण पहले एशेज टेस्ट से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी!
मैच में बना एक और इतिहास
ये रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे छोटा मैच ही नहीं था, बल्कि एक और कारण के चलते यादगार रहा. सर्विस के दो गेंदबाजों ने एक ही पारी में हैट्रिक ली. सर्विस के लेफ्ट आर्म स्पिनर अर्जुन शर्मा ने असम के खिलाफ हैट्रिक अपने नाम की और तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा ने भी तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके. रणजी इतिहास में पहली बार एक पारी में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक दर्ज की.
A first in Ranji Trophy ☝
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2025
Arjun Sharma 🤝 Mohit Jangra
2️⃣ hat-tricks for Services in their game against Assam 👏
This was the first instance in Ranji Trophy history where two different bowlers claimed hat-tricks in the same innings 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/serZLq3IXR… pic.twitter.com/FxeVcHMK1q
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा टी20 से पहले लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर










