Rajat Patidar: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रजत पाटीदार सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आईपीएल जीतने के बाद से रजत पाटीदार का कद घरेलू क्रिकेट में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिसके कारण ही बीसीसीआई ने पहले सेंट्रल जोन की कप्तानी सौंपी. जिसके बाद इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी पाटीदार को मिली है. जहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. इसी के साथ अब रजत पाटीदार को एक और टीम की कप्तानी मिली है.
रजत पाटीदार को मिली एक और टीम की कप्तानी
सेंट्रल जोन और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को अब मध्य प्रदेश की रणजी टीम का भी कप्तान बना दिया गया है. शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इस फैसले के बारे में फैंस को बताया. रणजी ट्रॉफी 2025-26 इस बार भी 2 चरणों में खेला जाएगा. जिसमें से एक 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक खेला जाएगा. वहीं दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. मध्य प्रदेश की टीम ने साल 2022 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी जीता है. पाटीदार अच्छी कप्तानी करने के साथ ही साथ बल्लेबाजी में भी तहलका मचा रहे हैं. पाटीदार इस घरेलू सत्र में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं. हाल के समय में वो बड़ी पारी खेलते हुए नजर आए हैं.
Solid start to the First-Class captaincy for Rajat Patidar! 🏏
5️⃣ Matches Played
1️⃣ Match Won
0️⃣ Matches Lost
4️⃣ Matches Drawn
IMAGE COURTSEY- JIO HOTSTAR pic.twitter.com/QYb9EUiPtV---विज्ञापन---— mp_score_update (@mp_score_update) October 4, 2025
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संन्यास के बारे में सोच रहे मिचेल मार्श, खुद किया अजीबोगरीब वजह का खुलासा!
यहां पर देखें मध्य प्रदेश की रणजी टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधीर प्रताप, आर्यन पांडे, अरशद खान, अनुभव अग्रवाल और कुलदीप सेन.
ये भी पढ़ें: Indian Team Announcement for AUS Tour Live: तिलक वर्मा की भी लग सकती है लॉटरी! पाकिस्तान को पीटने का मिलेगा इनाम?