---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा के ट्रेड की खबर सुनकर CSK पर भड़के फैंस, धोनी से कर दी इमोशनल मांग 

Ravindra Jadeja Trade News: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा आईपीएल 2012 से ही खेल रहे हैं. साल 2016 और 2017 में जब सीएसके पर बैन लगा था. उस समय वो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा बने थे. उसके बाद 2018 में टीम की वापसी के बाद जडेजा की भी वापसी हो गई. अब जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड करने की खबरें आ रही है. जिससे फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 9, 2025 16:26
Chennai Super Kings Ravindra Jadeja
Chennai Super Kings Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Trade News: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस उस समय से परेशान हो गए, जब क्रिकबज पर रिपोर्ट आई की संजू सैमसन को टीम में लेने के लिए सीएसके दिग्गज रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर सकती है. इस खबर ने आईपीएल फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. सीएसके के फैंस इस खबर को सुनने के बाद से ही बुरी तरह भड़क गए हैं और मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. कुछ फैंस तो महेंद्र सिंह धोनी से बड़ी मांग कर रहे हैं. 

CSK फैंस को मैनेजमेंट पर आया गुस्सा 

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 सीजन खेले हैं. इस दौरान चेन्नई ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है. जिसमें से साल 2023 में तो जडेजा ने ही चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. एक समय चेन्नई में धोनी-रैना और जडेजा की तिकड़ी बहुत फेमस है. जिसके कारण ही फैंस जडेजा को प्यार से थलापति भी कहते हैं. ऐसे में जडेजा के टीम से जाने की खबर ने फैंस को तोड़ दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खराब सीजन के बाद भी टीम को ट्रोल नहीं कर रहे थे, लेकिन इस खबर के बाद वो मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल उठा रहे हैं. 

---विज्ञापन---

नीचे देखें फैंस के रिएक्शन

ये भी पढ़ें: राजस्थान के साथ रवींद्र जडेजा के ट्रेड पर CSK ने तोड़ी चुप्पी! IPL 2026 की सबसे बड़ी खबर का सच आया सामने

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड! रवींद्र जडेजा RR और संजू सैमसन बनेंगे CSK का हिस्सा? रिपोर्ट में खुलासा

First published on: Nov 09, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.