R Sridhar Sri Lanka Coach: साल 2014 से 2021 तक भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कोच आर श्रीधर की एंट्री अब श्रीलंका खेमे में हो गई है. श्रीधर को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए श्रीलंका फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है.
श्रीधर के रहते हुए टीम इंडिया की ग्राउंड फील्डिंग में काफी सुधार देखने को मिला था. अब वह यही काम श्रीलंकाई टीम के साथ करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि श्रीधर ने साल 2025 की शुरुआत में श्रीलंका में एक स्पेशल फील्डिंग शिविर भी लगाया था, जो 10 दिनों तक चला था.
आर श्रीधर की श्रीलंका टीम में एंट्री
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से लगभग दो महीने पहले बड़ी चाल चली है. श्रीलंकाई टीम ने विश्व कप तक के लिए भारत के पूर्व कोच आर श्रीधर को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया है. श्रीधर के ऊपर श्रीलंकाई टीम की ग्राउंड फील्डिंग सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
हालांकि, श्रीलंका बोर्ड ने श्रीधर के साथ सिर्फ वर्ल्ड कप तक के लिए करार किया है. श्रीधर भारतीय टीम के साथ साल 2014 में जुड़े थे और उन्होंने अपनी सेवाएं 2021 तक दी थीं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया की फील्डिंग का ग्राफ काफी ऊपर चढ़ा था. वह 300 से ज्यादा मैचों तक टीम इंडिया के साथ रहे. श्रीधर पाकिस्तान और इंग्लैंड टूर के साथ श्रीलंका टीम संग अपने सफर की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़
भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होना है विश्व कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है. टू्र्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होना है और पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ होनी है. श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां ओमान, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे को रखा गया है. विश्व कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाना है. पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है, तो वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान के फाइनल में ना पहुंचने की स्थिति में खिताबी मैच की मेजबानी भारत करेगा.










