---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: अय्यर-जायसवाल के साथ हुई ‘नाइंसाफी’, टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर दिग्गज का टूटा दिल

श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। आर अश्विन का अब इसपर रिएक्शन आया है और उन्हें लगता है कि दोनों खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 20, 2025 07:37
Asia Cup 2025, Yashasvi Jaiswal, Shreyas Iyer
अय्यर-जायसवाल के साथ हुई नाइंसाफी?

Unfair on Iyer-Jaiswal: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की बतौर वाइस कप्तान टीम में वापसी हो गई है। इसी बीच सिलेक्टर्स द्वारा श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज कर दिया गया। फैंस इसी कारण से बेहद गुस्से में हैं और अब पूर्व भारतीय गेंदबाज आर अश्विन का भी रिएक्शन सामने आया है। दोनों के बाहर होने से उनका दिल टूट गया है।

आर अश्विन हैं श्रेयस-जायसवाल को इग्नोर किए जाने से निराश

अपने यूट्यूब चैनल पर आर अश्विन ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के बारे में बात की। वो श्रेयस अय्यर और जायसवाल के नहीं चुने जाने से निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘मैं शुभमन गिल के लिए खुश हूं लेकिन मैं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के लिए बेहद निराश हूं। उन दोनों के साथ नाइंसाफी हुई है। श्रेयस ने शॉर्ट बॉल की परेशानी को खत्म किया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वो KKR के लिए IPL भी जीते। वो पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल में लेकर गए। वो IPL में रबाडा और बुमराह जैसे गेंदबाजों को आसानी से शॉट्स लगा रहे थे। यह नाइंसाफी है।’

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप विजेता मेंबर को बाहर करना है गलती?

आर अश्विन ने यशस्वी जायसवाल की जगह गिल को लाने पर कहा, ‘उस समय आपके पास यशस्वी जायसवाल तीसरे ओपनर के रूप में थे। आपने वर्ल्ड कप विजेता स्क्वाड टीम के सदस्य को बाहर करके शुभमन गिल को जगह दी है। मैं शुभमन के लिए बहुत खुश हूं लेकिन मैं श्रेयस और जायसवाल के लिए दुखी हूं।’

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को जगह मिली है?

एशिया कप के लिए सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया में 15 सदस्यों को जगह दी है। शुभमन उपकप्तान रहेंगे, वहीं जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: अजीत अगरकर ने बताया क्यों नहीं मिला यशस्वी जायसवाल को मौका? अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज

First published on: Aug 20, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.