---विज्ञापन---

क्रिकेट

शतक के बाद जड़ा अर्धशतक, फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए पृथ्वी शॉ, जानिए क्या है कारण? 

Prithvi Shaw: डेब्यू मैच में ही पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शतक भी जड़ दिया। शतक के बाद शॉ ने अर्धशतक भी ठोका, लेकिन अगले मैच में वो प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं। फैंस इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 26, 2025 19:48
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हाल में ही उन्होंने मुंबई टीम छोड़कर महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। शॉ ने महाराष्ट्र के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया। डेब्यू मैच में ही पृथ्वी ने धमाकेदार शतक भी जड़ दिया। शतक के बाद शॉ ने अर्धशतक भी ठोका, लेकिन अगले मैच में वो प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं। फैंस इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं। 

क्यों पृथ्वी शॉ हुए प्लेइंग 11 से बाहर? 

महाराष्ट्र के लिए पृथ्वी शॉ ने 3 पारियां खेली है। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद वो दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके। हालांकि तीसरी पारी में वापसी करते हुए शॉ ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। जिसके बाद भी वो हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी घरेलू सत्र की शुरुआत है। जिसके कारण ही टीम ने पृथ्वी शॉ को आराम दिया है। शॉ आराम के बाद सीधे प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2025 में वो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।  

---विज्ञापन---

आईपीएल में कमबैक करना चाहते हैं पृथ्वी शॉ 

खराब प्रदर्शन और फिटनेस के कारण पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। अब महाराष्ट्र के लिए वो अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरों में आना चाहते हैं। फिलहाल टीम इंडिया में वापसी शॉ के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शॉ को मैच विनिंग पारियां खेलनी होगी। पिछले कुछ समय में पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर भी काम करते हुए देखा गया है। जिसके कारण ही वापसी की उम्मीद भी बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होगा करोड़ों का नुकसान? इस फैसले ने बोर्ड को किया परेशान 

First published on: Aug 26, 2025 07:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.