---विज्ञापन---

क्रिकेट

शतक लगाने के बाद Prithvi Shaw ने खोया आपा, बीच मैदान मुशीर खान को मारने दौड़े! जमकर हुआ बवाल

Prithvi Shaw Fight: पृथ्वी शॉ और विवादों का पूरा नाता रहा है. एक बार फिर शॉ बीच मैदान पर अपना आपा खो बैठे हैं. शॉ ने मुशीर खान को बल्ला तक मार दिया. शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए 181 रनों की लाजवाब पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 7, 2025 20:25
Prithvi Shaw Fight

Prithvi Shaw Fight: महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ मैच खेलने उतरे पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. 219 गेंदों की अपनी पारी में शॉ ने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए. 181 रनों की लाजवाब पारी खेलते हुए सलामी बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी कर ली है. हालांकि, सेंचुरी जमाने के बाद जब शॉ आउट हुए, तो वह अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख सके और बीच मैदान ही मुशीर खान से भिड़ पड़े. बात इस कदर बढ़ गई कि शॉ ने मुशीर को बल्ला तक मार दिया. शॉ की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है.

पृथ्वी शॉ ने खोया आपा

पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले विकेट के लिए अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर 305 रन जोड़े. शॉ के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. उन्होंने 181 रनों की लाजवाब इनिंग खेली. हालांकि, बेहतरीन पारी खेलने के बाद शॉ आउट होने पर अपना आपा खो बैठे. शॉ ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन वह गेंद को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे.

ये भी पढ़ें: ODI कैप्टेंसी जाने के बाद Rohit Sharma की सैलरी में भी होगा बदलाव? जानिए क्या कहते हैं नियम

---विज्ञापन---

इसके बाद शॉ और मुंबई टीम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. शॉ पूरी तरह से आगबबूला हो गए और वह बल्ला लेकर मुशीर खान को मारने तक दौड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, विवाद किस बात को लेकर हुआ यह साफतौर पर वीडियो में पता नहीं लग पा रहा है.

शतक के साथ फॉर्म की वापसी

घरेलू सीजन 2025-26 की शुरुआत से पहले पृथ्वी शॉ ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है. महाराष्ठ्र की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज करने उतरे शॉ ने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अर्शिन के साथ मिलकर 305 रनों की पार्टनरशिप जमाई. शॉ ने बेहतरीन शतक ठोकते हुए फॉर्म में वापसी कर ली है. शॉ इस बार महाराष्ठ्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन मुंबई ने शॉ को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया था. इसके बाद शॉ ने मुंबई टीम से अलग होने का फैसला किया.

First published on: Oct 07, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.