Prithvi Shaw: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले 2 से 3 साल अच्छे नहीं रहे हैं। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शॉ का प्रदर्शन और खराब हुआ। जिसके कारण ही मुंबई की टीम में भी उनकी जगह नहीं बन पा रही थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया। शॉ ने मुंबई को छोड़कर अब महाराष्ट्र की टीम से खेलने का फैसला किया है। जहां पर शॉ ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन करके धमाकेदार शतक जड़ दिया है।
पृथ्वी शॉ ने जड़ा धमाकेदार शतक
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र टीम के लिए डेब्यू किया है। जहां पर उन्होंने 140 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ ही शॉ ने महाराष्ट्र की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दमदार वापसी का बिगुल बजा दिया है। महाराष्ट्र की टीम ने 16 रनों की भीतर 4 विकेट गंवा दिया था। उस समय शॉ ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकाला। इस पारी में शॉ ने 154 चौके और 1 छक्का जड़ा। स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए।
🚨 PRITHVI SHAW SCORED 111(140) WHEN THE TEAM SCORE IS 166/6 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
– A Dream Debut for Maharashtra in Buchi Babu Trophy. pic.twitter.com/gw9KPhdEi3
आईपीएल में भी वापसी करना चाहते हैं पृथ्वी
टीम इंडिया में कमबैक करने से पहले पृथ्वी शॉ आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं। 2 सीजन लगातार फेल होने के कारण पिछले सीजन पृथ्वी को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था। ऐसे में महाराष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन करके पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग में कमबैक कर सकते हैं। शॉ फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ एक ही टीम में खेल रहे हैं। ऐसे में उनका ऐसे ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करना सीएसके की टीम में एंट्री मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुईं 3 बड़ी गलतियां! कहीं हाथ से न निकल जाए ट्रॉफी?