BCCI: भारतीय टीम फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाजों का पूल तैयार करना होगा। खासकर टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल बहुत ज्यादा तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए 22 युवा तेज गेंदबाजों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुलाया है। जहां पर इन 22 खिलाड़ियों को अलग-अलग ट्रेनिंग देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
NCA में बीसीसीआई ने शुरू की तैयारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भविष्य की तैयारी के लिए एनसीए में 22 तेज गेंदबाजों को बुलाया। जिसमें 14 उभरते हुए तेज गेंदबाज और 8 अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार खलील अहमद, तुषार देशपांडे, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, राज बावा, युद्धवीर सिंह और अंशुल कंबोज का नाम शामिल हैं। इनके अलावा भी कुछ गेंदबाजों ने इस कैंप में हिस्सा लिया था। बीसीसीआई ने इस कैंप का आधिकारिक ऐलान करके हुए बताया कि ‘खिलाड़ियों ने फिटनेस मूल्यांकन के अलावा, बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में तेज गेंदबाजी कोच श्री ट्रॉय कूली के मार्गदर्शन में स्किल में वृद्धि और सामरिक कौशल निर्माण पर भी काम किया।’
At the BCCI Centre of Excellence, fourteen Targeted and eight Under-19 fast bowlers took part in the Fast Bowling Development program which has been a key initiative in the last few years 🙌
— BCCI (@BCCI) August 17, 2025
In addition to the players going through fitness evaluations, they also worked on skill… pic.twitter.com/3HlQhSEu5u
भविष्य में इन खिलाड़ियों पर होगी बोर्ड की नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की आने वाले घरेलू सत्र में भी ध्यान रखने वाली है। जिससे इन्हें भविष्य में जाकर टेस्ट टीम में मौका दिया जा सके। टी20 फॉर्मेट के लिए आईपीएल से गेंदबाज मिल जाते हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को ही पैमाना रखना चाहती है। जिसके कारण ही इन खिलाड़ियों को अभी से ही लंबे घरेलू सत्र के लिए तैयार किया जा रहा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट फिलहाल ऐसे तेज गेंदबाजों की तलाश कर रहा है, जोकि लंबे-लंबे स्पैल फेंक सके।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में आया! बेबी एबी और ग्लेन मैक्सवेल ने तहलका मचाया