---विज्ञापन---

क्रिकेट

जम्मू कश्मीर के ‘बूढ़े’ बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, बल्ले से निकला 32वां शतक, खतरे में वसीम जाफर का रिकॉर्ड

Paras Dogra Ranji Trophy: जम्मू कश्मीर के बूढ़े बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में एक और बड़ा कारनामा कर डाला है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पारस डोगरा की बेहतरीन बैटिंग के बूते जम्मू कश्मीर ने मुंबई के खिलाफ जोरदार कमबैक किया है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 16, 2025 18:06
Paras Dogra

Paras Dogra Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-डी के मुकाबले में जम्मू कश्मीर की भिड़ंत मुंबई के साथ हो रही है. जम्मू कश्मीर के बूढ़े बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए इस टूर्नामेंट में अपना 32वां शतक ठोक डाला है. 40 वर्षीय बल्लेबाज पारस डोगरा ने मुश्किल स्थिति में शानदार बैटिंग करते हुए 112 रनों की दमदार पारी खेली और वह क्रीज पर अभी भी डटे हुए हैं. पारस रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब अजय शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

पारस डोगरा का एक और शतक

पारस डोगरा मुंबई के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो जम्मू कश्मीर की टीम सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हुई थी. अभी स्कोर बोर्ड पर मुश्किल से 30 रन और जुटे थे कि टीम ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया. हालांकि, इसके बाद पारस ने मोर्चा संभाला और अब्दुल समद के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 94 रनों की अहम साझेदारी निभाई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट

समद तो 44 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पारस एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना 32वां शतक लगाया. दिन का खेल खत्म होने तक पारस 112 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. मुंबई द्वारा बनाए गए 386 रनों के जवाब में जम्मू कश्मीर ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 273 रन लगा दिए हैं.

---विज्ञापन---

दूसरे नंबर पर पहुंचे पारस

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब पारस दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पारस ने इस मामले में अब अजय शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अजय के नाम 31 शतक दर्ज हैं. पारस से आगे अब सिर्फ वसीम जाफर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 40 सेंचुरी लगाई है.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ पिच की पहली तस्वीर आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज जानें किसको मिलेगा फायदा?

पारस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2001-02 में किया था. पहले वह हिमाचल प्रदेश की ओर से खेला करते थे. इसके बाद पारस ने पुडुचेरी का दामन थामा और 2024-25 से वह जम्मू कश्मीर की ओर से खेल रहे हैं. पारस टूर्नामेंट में अब तक 9,500 रन ठोक चुके हैं. वहीं, वसीम जाफर ने 12038 रन बनाए हैं.

First published on: Oct 16, 2025 06:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.