---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल…’ स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद सामने आया पलाश मुच्छल का पहला रिएक्शन

Palash Muchhal Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट चुकी है. मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है. स्मृति के बाद अब पलाश का भी इस पूरे विवाद को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 7, 2025 14:45
Palash Mucchal reacts after Wedding called off with Smriti mandhana

Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Cancelled: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अफवाहें एकदम सही साबित हुई हैं. मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी और पलाश की शादी टूट गई है.

टीम इंडिया की उपकप्तान ने कहा कि वह इस मैटर को यहीं पर खत्म करना चाहती हैं और बाकी लोगों से भी मंधाना ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की. इस बीच, मंधाना के पोस्ट के बाद इस पूरे विवाद को लेकर पलाश का भी पहला रिएक्शन सामने आया है.

---विज्ञापन---

शादी टूटने पर क्या बोले पलाश?

पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने लाइफ में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है. यह देखना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा कि लोग बेवजह की अफवाहों पर आसानी से रिएक्ट कर देते हैं. वो अफवाहें जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा डराया. यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज है और मैं इससे सम्मान के साथ खुद पर भरोसा रखते हुए डील करूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि समाज के तौर पर हमको बेवजह की अफवाहों पर गौर करते हुए किसी को भी जज करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. हमारे शब्द किसी को ऐसे जख्म दे सकते हैं, जिसका हमें अंदाजा तक नहीं है.”

पलाश ने आगे कहा, “हम लोग जब इन चीजों के बारे में सोच रहे होते हैं, तो उसी समय पर दुनिया में कोई इसी कारण से काफी कुछ झेल रहा होता है. मेरी टीम इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे.”

मंधाना ने पोस्ट में क्या लिखा?

पलाश से पहले स्मृति मंधाना ने शादी कैंसिल होने की खबर देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “‘पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आई हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए जवाब देना जरुरी है. मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं और मैं चीजें अपने हिसाब से रखना चाहती हूं लेकिन मैं ये साफ कर रही हूं कि शादी कैंसिल हो गई है. मैं इस मैटर को यही बंद करने का फैसला करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी ऐसा ही करेंगे.’

ये भी पढ़ें: बदल गई IND vs SA टी-20 सीरीज की टाइमिंग! अब इतने बजे से खेले जाएंगे सभी मुकाबले

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं कि आप दोनों परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. आप हमें इस चीज को प्रोसेस करने और हमें आगे बढ़ने के लिए समय दीजिए. मुझे लगता है कि मेरा मुख्य लक्ष्य अपने देश का नेतृत्व करना रहा है. मैं भारत के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगी और मेरा फोकस हमेशा इसी पर होने वाला है. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.”

First published on: Dec 07, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.