पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पिछले मुकाबले में खाता नहीं खोल सके थे. ऐसे में इस मैच में उनका असली टेस्ट होने वाला है. फरहान को इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलनी होगी.
PAK vs AUS 2nd T20I Live Today Cricket Match Score and Updates: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में सिर्फ 7 दिनों का ही समय बचा है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना 100 प्रतिशत इस मुकाबले में देने के लिए उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को जिंदा रखने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बड़ा बदलाव कर सकती है.
PAK vs AUS 2nd T20I: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच और मौसम रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच अक्सर बैट्समैन-फ्रेंडली होती है. इसमें लगातार बाउंस और पेस मिलता है, जिससे खिलाड़ी आसानी और कॉन्फिडेंस के साथ अपने शॉट लगा पाते हैं. पिछले मैच में भी बैटिंग टीम ने लगभग 170 रन बनाए थे. इसके अलावा, पिछले मैच की तरह ही यहां भी पिच से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है. लाहौर में शनिवार की शाम मौसम ठंडा रहने का अनुमान है. तापमान 14 से 17°C के बीच रहने की उम्मीद है और ह्यूमिडिटी 55 से 65 परसेंट के बीच रहने की उम्मीद है.
PAK vs AUS 2nd T20I: कब और कहां भारत में देखें ये मुकाबला?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टी20I मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 4 बजे टॉस किया जाएगा. हालांकि, भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहीं नहीं किया जाएगा. लेकिन क्रिकेट फैंस इस मैच को स्पोर्ट्स टीवी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
PAK vs AUS 2nd T20I: संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान टीम: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, सलमान आगा (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद.
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कॉनॉली, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, महली बियर्डमैन.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
लंबे समय से बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी बाबर बुरी तरह से फेल हो गए थे. ऐसे में दूसरा टी20 मुकाबला बाबर के लिए बहुत ही अहम होने वाला है. अगर बाबर इस मुकाबले में फेल होते हैं, तो प्लेइंग 11 में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो सकते हैं.
पाकिस्तान की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 22 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अगर आज पाकिस्तान की टीम दूसरा मुकाबला जीत जाती है, तो 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम कई स्टार खिलाड़ियों को मिस कर रही है.










