---विज्ञापन---

क्रिकेट

PAK vs WI: 5 चौके, 3 छक्के… डेब्यू मैच में चमका पाकिस्तानी बल्लेबाज, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच का समापन हो गया है। डेब्यू कर रहे खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी और सीरीज में उन्होंने बढ़त हासिल की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 9, 2025 08:59
PAK vs WI, Hassan Nawaz
पाकिस्तान की बड़ी जीत

Pakistan Defeats West Indies: पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को पराजित किया और अब वनडे अंतर्राष्ट्रीय में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मुकाबले में हरा दिया। पाकिस्तान को डेब्यू कर रहे हसन नवाज ने रोमांचक मैच में जीत दिलाई और शानदार बल्लेबाजी की।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया

वेस्टइंडीज ने ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में पाकिस्तान का पहले वनडे में सामना किया। वो 49 ओवरों में ऑलआउट हो गए और स्कोरबोर्ड पर 280 रन दर्ज करने में सफल हुए। एविन लुइस, रॉस्टन चेस और कप्तान शाई होप की ओर से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। पाकिस्तान को जीत के लिए 281 रन चाहिए थे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि सैम अय्यूब मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, बाबर आजम ने 47 और मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी स्थिति में लेकर आए।

---विज्ञापन---

डेब्यू कर रहे हसन नवाज और हुसैन तलत ने अंतिम ओवरों में पाकिस्तान की पारी को संभाला। मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया था, जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। शमार जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे और वो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते थे। हालांकि, हसन ने शानदार छक्का लगाकर मैच को अपने पक्ष में किया और फिर चौके के साथ मुकाबले को खत्म कर दिया। 7 गेंद रहते पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।

डेब्यू पर हसन नवाज को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

हसन नवाज ने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में 63 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 ताबड़तोड़ छक्के भी आए। इस दमदार पारी के दम पर उन्होंने पाकिस्तान को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। अब इस वनडे श्रृंखला के आने वाले दो मैचों में हसन पर दर्शकों की नजर होगी।

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी से ढाया कहर, 39 साल बाद किया ये कारनामा, भारत के साथ इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज

First published on: Aug 09, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें