भारतीय समय के अनुसार, मैच के टॉस का सिक्का आठ बजे उछलेगा। पाकिस्तान और यूएई दोनों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है।
Pakistan vs UAE, Asia Cup 2025 Live Score in Hindi: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई के साथ होनी है। हालांकि, मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम को होटल में ही रोका हुआ था और माना जा रहा था कि पाकिस्तान मैच रेफरी को ना हटाए जाने की वजह से यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। हालांकि, आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत के बाद पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हो गई।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। इस मैच को हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा। पाकिस्तान को आखिरी मैच में टीम इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, यूएई ने ओमान को लास्ट गेम में धूल चटाई थी।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘No-Handshake’ फैसले से बुरा फंसा पाकिस्तान, 1 फैसला करा देता 141 करोड़ का नुकसान
पूरी कहानी यह है कि पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बायकॉट नहीं कर रही है। टीम दुबई स्टेडियम के लिए निकल चुकी है और यूएई के खिलाफ आज का मैच खेलेगी।
पाकिस्तान के खिलाड़ी होटल से निकलकर बस में बैठने लग गए हैं। कप्तान सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी समेत कई बड़े प्लेयर्स होटल से निकल चुके हैं। हालांकि, यह मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है। यानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी। हालांकि, आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत जारी है।
एंडी पाइक्रॉफ्ट की राइवलरी पाकिस्तान टीम के साथ बड़ी पुरानी है। पढ़िए पूरी स्टोरी। Asia Cup 2025: कौन है जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिसके कारण पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट का किया बॉयकॉट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया गया है कि पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा। अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एसीसी और आईसीसी से बातचीत कर रहा है। जल्द ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद इंडियन प्लेयर्स ने पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। बस यही बात पाकिस्तान टीम को चुभ गई और उन्होंने पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और फिर आईसीसी से टीम इंडिया की शिकायत की। पीसीबी ने यह धमकी भी दी कि अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया जाता है, तो वह एशिया कप का बायकॉट करेगा।
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से हटने का फैसला लिया है। क्या है अंदर की रिपोर्ट। पढ़िए।
PAK ने किया Asia Cup 2025 का बहिष्कार! यूएई से आज नहीं खेलेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई है। इसके साथ ही जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जिसमें तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी।
पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के होटल के बाहर अभी पसरा सन्नाटा हुआ है और कोई भी खिलाड़ी बस के आसपास भी नहीं दिख रहा है।
ओमान के खिलाफ मिली जीत का यूएई को काफी फायदा पहुंचा है। जीत के चलते टीम को 2 पॉइंट मिले थे। पाकिस्तान और यूएई दोनों के ही 2-2 पॉइंट हैं।
पाकिस्तान अगर यूएई के खिलाफ आज मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरता है, तो टीम का एशिया कप 2025 में सफर खत्म हो जाएगा। टीम ने पहले मैच में ओमान को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में सलमान आगा की सेना को टीम इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के ना खेलने की स्थिति में यूएई को सुपर 4 का टिकट बिना खेले ही मिल जाएगा।
यूएई की टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए मैदान के लिए निकल चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी होटल में ही मौजूद है।
पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ ना खेलने का मतलब है कि यूएई को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा। पाकिस्तान ने अपने फैसले से खुद ही अपना नुकसान कर लिया है।
पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत करते हुए भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले एंडी प्राइकॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की थी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस शिकायत को दरकिनार कर दिया था और इसी कारण पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान की टीम स्टेडियम के लिए अभी होटल से निकली तक नहीं है। पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ ना खेलने का मतलब यह भी है कि यूएई को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा।
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। यानी यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरेगी।
यूएई ने पिछले मैच में ओमान को धूल चटाई थी। टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। कप्तान मुहम्मद वसीम अच्छी लय में हैं और उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। हालांकि, यूएई के बल्लेबाज पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक के सामने कैसा खेलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कहीं टीम इस मैच का बायकॉट ना करे, जिसकी वजह लगातार धमकी दे रही है।
नमस्कार स्वागत है आपका पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में। एशिया कप 2025 का यह सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि आज रात जो टीम जीतेगी उसे सुपर 4 का टिकट मिलेगा। वहीं, हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा।