TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर बन गए ‘पुष्पा राज’, कैच लपककर गले पर फेरा हाथ, देखें वीडियो

David Warner Pushpa Raj Celebration PAK vs AUS Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मैदान पर अपनी मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। मैच किसी भी मोड़ पर हो, वॉर्नर महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वह भारतीय कल्चर और फिल्मों के भी शौकीन हैं, उन पर इसका फितूर जमकर […]

PAK vs AUS David Warner Pushpa Raj Celebration
David Warner Pushpa Raj Celebration PAK vs AUS Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मैदान पर अपनी मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। मैच किसी भी मोड़ पर हो, वॉर्नर महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वह भारतीय कल्चर और फिल्मों के भी शौकीन हैं, उन पर इसका फितूर जमकर चढ़ता नजर आता है। एक ऐसा ही मजेदार वाकया पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए वार्मअप मैच के दौरान देखने को मिला। यहां वॉर्नर ने मैदान पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के किरदार 'पुष्पा राज' का लुक देकर फैंस को खुश कर दिया।

अब्दुल्लाह शफीक का कैच लपककर खुश हुए वॉर्नर

ये नजारा 12वें ओवर में देखने को मिला। 12 रन बनाकर खेल रहे अब्दुल्लाह शफीक ने सीन एबॉट की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल हवा में उड़ गई। इधर, मिडऑफ की ओर खड़े फील्डर डेविड वॉर्नर ने दौड़ लगाई और शानदार कैच लपक लिया, लेकिन ये क्या? वॉर्नर ने कैच लपकने के बाद गजब का सेलिब्रेशन किया। उन्होंने बॉल फेंकी और गले पर हाथ फेरकर पुष्पा राज का सिग्नेचर स्टाइल दिखा दिया। वॉर्नर का ये कातिल लुक देख फैंस खूब खुश हो गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उनके सेलिब्रेशन पर खुश नजर आए। वॉर्नर इससे पहले भी इसी अंदाज में इंस्टाग्राम पर रील बनाते नजर आए थे। इसी साल जब फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी, तब भी वॉर्नर ने फैंस को ये मूव कर खुश कर दिया था। वॉर्नर अपने अंदाज में फिल्म का डायलॉग झुकेगा नहीं...बोलते हुए भी नजर आ चुके हैं। ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए…पाकिस्तान की फील्डिंग से फिर हुई फजीहत, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास

33 गेंदों में जड़े 48 रन 

वहीं इस मैच की बात की जाए तो वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 48 रन जड़े। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब फैंस वार्मअप मैच के बाद वर्ल्ड कप में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---