NZ vs ENG 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. सॉल्ट और ब्रूक के आगे कीवी बॉलर्स पानी मांगते हुए नजर आए. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली, तो कप्तान ने 222 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 78 रन कूट डाले. इन दोनों बल्लेबाजों की आतिशी बैटिंग के बूते इंग्लैंड हेगले ओवल के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
सॉल्ट-ब्रूक ने मचाया धमाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जोस बटलर सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जैकब बेथेल ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, दूसरे छोर से फिल सॉल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें कप्तान हैरी ब्रूक का भी अच्छा साथ मिला.
A PHIL SALT MASTERCLASS AGAINST NEW ZEALAND.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2025
– Harry Brook also smashed 78 (35). 🤯 pic.twitter.com/mThVnw5FWT
दोनों ने मिलकर कीवी बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ करते हुए तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े. ब्रूक ने 35 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 रन कूटे. वहीं, सॉल्ट 56 गेंदों में 85 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: बैन झेल चुके प्लेयर को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में हुआ डेब्यू
हेगले ओवल में सबसे बड़ा स्कोर
हैरी ब्रूक और फिल सॉल्ट के पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में टॉम बैंटन ने भी जमकर चौके-छक्के उड़ाए. उन्होंने महज 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 29 रन ठोके. बैंटन ने 241 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 29 रन ठोके, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 236 रन लगाने में सफल रही.
इंग्लैंड का यह स्कोर टी-20 इंटरनेशनल में हेगले ओवल के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगाए थे, जो इस ग्राउंड का फटाफट फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर था.