---विज्ञापन---

क्रिकेट

CPL 2025: Nicholas Pooran बने अचानक इस टीम के नए कप्तान, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पोलार्ड से छीनी गई कैप्टेंसी

Nicholas Pooran: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 14, 2025 22:02
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से ठीक एक दिन पहले त्रिनबागो नाइड राइडर्स ने अपना कप्तान बदल डाला है। इस सीजन के लिए टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में सौंप दी गई है। कीरोन पोलार्ड से कैप्टेंसी ले ली गई है। पिछले सीजन पोलार्ड की कप्तानी में टीम ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था, जहां बारबाडोस रॉयल्स ने टीम का सपना चकनाचूर कर डाला था। पूरन की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। पूरन ने हाल ही में हर किसी को चौंकाते हुए सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

पूरन बने नाइट राइडर्स के कप्तान

निकोलस पूरन को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पूरन को टूर्नामेंट के आगाज से ठीक एक दिन पहले टीम की कमान सौंपी गई है। कीरोन पोलार्ड को कप्तानी से हटा दिया गया है। पोलार्ड साल 2019 से टीम की कमान संभाल रहे थे और उनकी अगुवाई में ही नाइट राइडर्स ने 2020 में चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

छह साल कप्तानी करने के बाद पोलार्ड ने अब कैप्टेंसी का जिम्मा पूरन के हाथों में सौंप दिया है। पूरन ने नाइट राइडर्स की कैप्टेंसी मिलने पर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए काफी सम्मान की बात है। पूरन ने कहा कि यह एक जिम्मेदारी है, जो ब्रावो से पोलार्ड को पास हुई थी और अब उनके पास आई है।

---विज्ञापन---

17 साल में किया था डेब्यू

कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने अपने करियर की शुरुआत भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ की थी। उस समय पूरन की उम्र सिर्फ 17 साल थी। साल 2024 में पूरन का प्रदर्शन बल्ले से कमाल का रहा था। उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में कुल 504 रन ठोके थे।

ब्रावो ने नाइट राइडर्स की कमान 2015 से लेकर 2019 तक संभाली थी। इसके बाद उनकी जगह पर पोलार्ड को कैप्टन बनाया गया था। ब्रावो अब टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। पोलार्ड इस सीजन अब बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

First published on: Aug 14, 2025 09:43 PM

संबंधित खबरें