TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

क्रिकेट

राजकोट में न्यूजीलैंड का ‘राज’, डेरिल मिचेल ने शतक जड़कर दिलाई धमाकेदार जीत, राहुल की सेंचुरी गई बेकार

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में न्यूजीलैंड का राज रहा. एकतरफा मुकाबले में कीवी टीम ने शुभमन गिल की सेना को 7 विकेट से हराया. डेरिल मिचेल के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए और उन्होंने 131 रनों की लाजवाब पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 14, 2026 21:58
IND vs NZ 2nd ODI

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से धो डाला. भारतीय टीम द्वारा रखे गए 285 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 47.3 ओवर में हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, विल यंग ने 87 रनों का योगदान दिया, तो ग्लेन फिलिप्स 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

मिचेल-यंग के आगे बेबस हुए भारतीय गेंदबाज

285 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेवोन कॉनवे को सिर्फ 16 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हेनरी निकोल्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया. मगर इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग की जोड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गई.

---विज्ञापन---

दोनों ने क्रीज पर आंखें जमाने के बाद इंडियन बॉलर्स की खूब खबर ली और तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 162 रनों की पार्टनरशिप जमाई. यंग ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, डेरिल मिचेल एक छोर संभालकर खड़े और उन्होंने अपने वनडे करियर की 8वीं सेंचुरी जमाई.

मिचेल ने चौथे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स के साथ भी 78 रनों की अटूट साझेदारी निभाई और चौका जमाते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर डाला. मिचेल ने अपनी इस यादगार पारी के दौरान 11 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, फिलिप्स ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन जड़े.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए 15 लाख का नायाब तोहफा लेकर पहुंचा फैन, सूरत से तय किया राजकोट तक का सफर

राहुल का दमदार शतक

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होते ही भारतीय टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई. गिल 56 रन बनाकर आउट हुए, तो किंग कोहली को क्रिस्टियन क्लार्क ने 23 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित के खाते में 24 रन आए. श्रेयस अय्यर ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया और वह 8 रन बनाकर आउट हो गए.

118 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया की पारी को संवारने का जिम्मा केएल राहुल ने उठाया. राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े. इसके बाद राहुल ने छठे विकेट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी संग मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. राहुल एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने सिक्स के साथ अपना शतक पूरा किया. 92 गेंदों में राहुल 112 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स जमाया. राहुल की उम्दा पारी के बूते भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 284 रन लगाने में सफल रही.

First published on: Jan 14, 2026 09:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.