IND vs AUS: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछली 17 पारियों में वो एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. ऐसे में अब कप्तान की जगह पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में सूर्या पर भी बड़ी पारी खेलने का दबाव बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया फिलहाल सीरीज खेल रही है. जहां पर सूर्या के पास अच्छी पारी खेलकर वापसी करने का सुनहरा मौका है. रॉबिन उथप्पा ने अब भारतीय टीम के कप्तान को फॉर्म में वापसी करने का सही तरीका सुझाया है.
सूर्यकुमार यादव बार-बार कर रहे हैं ये गलती
कप्तान बनने के बाद से सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में गिरावट आई है. जिसका सबसे बड़ा कारण बार-बार बल्लेबाजी क्रम को बदलना है. कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव बहुत कम बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. जिसके बारे में बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे आप दोहरी भूमिका में आते हो, तो अपने प्रदर्शन के साथ ही साथ कप्तानी को भी संभालना होता है. ऐसे में कई समस्या सामने आती है. इसलिए 1 नंबर पर बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल फैसला है. हालांकि, मुझे लगता है कि उन्हें एक ही पोजीशन पर आना चाहिए. मेरे विचार से, टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार के लिए नंबर 3 से बेहतर कोई पोजीशन नहीं है.’
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल मुकाबले में क्यों ब्लैक बैंड पहनकर उतरी हैं दोनों टीमें, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल
सूर्या को नहीं करनी चाहिए ये बड़ी गलती
भारतीय सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव को बड़ी सलाह देते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘अगर टॉप 3 बल्लेबाज सेट हो जाते हैं, तो आप उसके बाद लचीलापन ला सकते हैं. आप बाएं-दाएं का कॉम्बिनेशन ला सकते हैं. एशिया कप में, उन्होंने शायद यह तय किया होगा कि अगर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर आएंगे और अगर कोई दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो सूर्या आएंगे. यह तो ठीक है, लेकिन सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर से नीचे नहीं आना चाहिए. अगर किसी टॉप आर्डर के बल्लेबाज को चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी करनी है, तो उसे काफी बदलाव करने पड़ते हैं.’
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टी20 से पहले बढ़ी गौतम गंभीर-सूर्यकुमार यादव की टेंशन! इन 2 नामों पर चल रही है चर्चा


 
 










