Bangladesh Cricket Board and ICC: आईपीएल 2026 से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने के बाद से ही क्रिकेट जगत में नया विवाद खड़ा हो गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में आकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से मना कर दिया है. जिसके कारण ही आईसीसी की परेशानी भी बढ़ गई है. ऐसे में इस विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के कम विकल्प ही बचे हैं. सभी की नजरें फिलहाल नियमों पर टिकी हुई है.
आईसीसी के बचे हैं गिने-चुने विकल्प
फिलहाल आईसीसी के पास पहला विकल्प हैं कि वो तय कार्यक्रम के अनुसार की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आयोजन पर जोर दे और बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस पर ही सहमति बनवाए. बांग्लादेश के मैच नहीं खेलने पर उन्हें वॉकओवर देने को कहें और विपक्षी टीम को सभी अंक दें. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करने पर अंकों में कटौती भी आईसीसी कर सकता है. इसके अलावा बीसीबी पर जुर्माना और रेवेन्यू शेयरिंग पर भी असर डाला जा सकता है. बार-बार आईसीसी की बात नहीं मानने पर टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता है. सुरक्षा का ऑडिट और अतिरिक्त प्रोटोकॉल देकर बैकडोर से बात करने का विकल्प भी आईसीसी के पास बचा है.
Some strong words from Bangladesh Government's Sports Advisor regarding the T20 World Cup situation pic.twitter.com/CVWeLVajHH
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 7, 2026
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास हैं कम विकल्प
जहां आईसीसी के पास कुछ विकल्प हैं, तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास तो बहुत ही कम ऑप्शन है. पहला विकल्प हैं कि वो सुरक्षा का आश्वासन लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेलें. प्रतीकात्मक विरोध करके मैच खेले और पॉइंट्स कमाए. मैच नहीं खेलने पर अंक गंवाए और कार्रवाई का जोखिम उठाए. इसके अलावा चौथा और आखिरी विकल्प हैं कि भविष्य के लिए आईसीसी और एसीसी में कूटनीतिक सपोर्ट जुटाए. जिससे भविष्य में उनके साथ ऐसा नहीं हो. फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी की बात मानने के अलावा ज्यादा कोई विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, शुभमन गिल की इस वजह से होगी वापसी !










