MI-W vs GG-W: रोमांच से भरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से धूल चटाई. गुजरात से मिले 193 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. एमआई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 43 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
हरमनप्रीत का भरपूर साथ निकोला कैरी ने निभाया और वह 23 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं.अमनजोत कौर ने भी 26 गेंदों में 40 रन जड़े. मुंबई ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चखा है, जबकि गुजरात को इस सीजन की पहली हार का मुंह देखना पड़ा है.
हरमनप्रीत ने पलटी बाजी
193 रनों के लक्ष्यच का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कमलिनी सिर्फ 13 रन बनाकर चलती बनीं. हेली मैथ्यूज ने 12 गेंदों में 22 रन जड़े, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं. हालांकि, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 72 रनों की शानदार पार्टनरशिप जमाई. अमनजोत ने 40 रनों की अपनी तेज तर्रार पारी में 7 चौके जमाए.
इसके बाद कैप्टन हरमनप्रीत को निकोला कैरी के रूप में अच्छी जोड़ीदार मिली और दोनों ने चौथे विकेट के लिए अटूट 84 रनों की साझेदारी जमाई.हरमनप्रीत ने सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की तूफानी पारी खेली और वह टीम को जीत दिलाकर लौटीं. वहीं, निकोला ने 6 चौके की मदद से 23 गेंदों में 38 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: MI W vs GG W: WPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, डेब्यू मैच में ही आयुषी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारती-वेयरहम ने खेली दमदार पारी
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 192 रन लगाए. टीम की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 43 रन जड़े. वहीं, अंतिम ओवरों में भारती फुलमाली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 36 रन जड़े. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 सिक्स जमाए.










