---विज्ञापन---

क्रिकेट

विजय हजारे में रंग जमाते हुए नजर आएंगे Rohit Sharma? तमाम अफवाहों के बीच मुंबई चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma Vijay Hazare: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, हिटमैन के इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को लेकर मुंबई के चीफ सिलेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का रहा था और उन्होंने एक अर्धशतक और सेंचुरी समेत कुल 202 रन ठोके थे.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 13, 2025 13:27
Rohit Sharma

Rohit Sharma Vijay Hazare: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इन दोनों बल्लेबाजों को बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की हिदायत दी है. माना जा रहा था कि 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने से कोहली-रोहित को अच्छी बैटिंग प्रैक्टिस मिलेगी. हालांकि, मुंबई के चीफ सिलेक्टर संजय पाटिल ने इस तमाम तरह की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. चीफ सिलेक्टर का कहना है कि रोहित ने अभी तक विजय हजारे में खेलने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई है.

रोहित पर चीफ सिलेक्टर का बयान

रोहित शर्मा के विजय हजारे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर संजीव पाटिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे अभी तक रोहित शर्मा की तरफ से कोई भी मैसेज नहीं मिला है. हालांकि, अगर रोहित मुंबई के लिए खेलते हैं तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा. यह युवा प्लेयर्स के लिए भी अच्छी बात होगी. मैं बीसीसीआई, अजित आगरकर और गौतम गंभीर के इंटरनेशनल प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट में खेलने के स्टेप की तारीफ करता हूं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

बता दें कि बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में उपलब्ध रहने पर प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने की हिदायत दी थी. इसके बाद रोहित मुंबई और विराट कोहली दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में चला था हिटमैन का बल्ला

टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रोहित शर्मा लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बल्ले से धमाल मचाने मैदान पर उतरे थे. हिटमैन का प्रदर्शन तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का रहा था. रोहित ने 3 मैचों में ही 202 रन ठोक डाले थे.

दूसरे वनडे में रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ा था, तो आखिरी मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 125 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रोहित को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. रोहित की निगाहें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने पर होंगी.

First published on: Nov 13, 2025 01:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.