---विज्ञापन---

क्रिकेट

वनडे टीम में होगा Mohammed Shami का कमबैक!हार्दिक-बुमराह करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम

Mohammed Shami ODI Comeback: मोहम्मद शमी के लिए लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कमबैक कर सकते हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 1, 2026 22:58
Mohammed Shami

Mohammed Shami ODI Comeback: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होना है. शुभमन गिल की बतौर कप्तान टीम में वापसी तय मानी जा रही है. हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. मगर मार्च 2025 से लेकर टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का वनडे टीम में कमबैक हो सकता है. शमी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी में भी शमी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं.

शमी का होगा वनडे टीम में कमबैक!

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी को घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है. शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2025 में खेला था. शमी पिछली कई सीरीज से लगातार नजरअंदाज हो रहे हैं. शमी को इंग्लैंड दौरे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी चांस नहीं मिल सका था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रिजवान हुए फ्लॉप, लेकिन बाबर आजम ने लूटी धांसू पारी से महफिल, फिफ्टी लगाकर दिलाई टीम को जीत

हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज का लंबा इंतजार अब खत्म हो सकता है. विजय हजारे टूर्नामेंट में शमी अब तक खेले चार मैचों में कुल 8 विकेट निकाल चुके हैं. इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है. सीरीज का पहला मैच बड़ौदा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का लास्ट और तीसरे मुकाबले की मेजबानी इंदौर का होलकर स्टेडियम करेगा. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी, जिसका आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा.

First published on: Jan 01, 2026 10:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.