Mohammad Amir Post Viral: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को मैच हुआ था. टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की और पाक प्लेयर्स से हाथ मिलाए बिना वो ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद से ही नो हैंडशेक विवाद काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ खेलने से भी पहले मना कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों की अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पूर्व पाक प्लेयर्स जहां भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद आमिर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे.
नो हैंडशेक विवाद के बाद मोहम्मद आमिर का ट्वीट
मोहम्मद आमिर ने अपने X अकाउंट पर विराट कोहली के साथ की फोटो पोस्ट की. इसमें आमिर एक मैच के पहले विराट का बैट देख रहे हैं. उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का अच्छा व्यक्ति बताया. उन्होंने भले ही विराट की तारीफ की लेकिन वो इशारों-इशारों में ये बताने का प्रयास कर रहे हैं कि अभी जो भारतीय खिलाड़ियों ने किया, वो गलत था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘एक चीज तो साफ है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट प्लेयर और इंसान हैं.’
Mohammad Amir's Tweet on Virat Kohli pic.twitter.com/Nv4PfeyEWg
— Ujjaval Palanpure (@ujjaval___) September 19, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, SL vs AFG मैच के दौरान पिता का निधन
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी भिड़ंत
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच होने वाला है. दोनों ही टीमें 21 सितंबर 2025 को आमने-सामने होगी. ग्रुप A की ये ही दो टॉप टीमें थी और इसी के चलते अब सुपर 4 ग्राउंड में वो आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम ने पिछले मैच में पाक को करारी हार थमाई थी. मैच में पूरी तरह से सूर्या ब्रिगेड ने डॉमिनेट किया था. गेंद से कुलदीप यादव ने प्रभावित किया, वहीं बल्ले से अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. बाद में सूर्या ने भी 47 रन की धमाकेदार पारी खेली. अब दो दिन बाद भी भारतीय टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Ind Vs Pak Super 4 on 21 september ( Sunday ) pic.twitter.com/d1AstlvOAc
— Shreya Yadav (@ShreyaYadav___) September 17, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज