ICC Latest Test Rankings: आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिचेल स्टार्क जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को खत्म करने के अब और भी करीब पहुंच गए हैं. स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट में बढ़िया गेंदबाजी का इनाम मिला है और वह एक पायदान चढ़कर संयुक्त रूप से नंबर दो पर आ गए हैं.
स्टार्क और बुमराह के बीच अब 36 रेटिंग पॉइंट का अंतर बचा है. स्टार्क एशेज सीरीज का अभी आखिरी टेस्ट मैच भी खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, हैरी ब्रूक की वजह से स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और केन विलियमसन का भारी नुकसान हुआ है.
आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों का जलवा
आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में बॉलर्स का जलवा देखने को मिला है. स्टार्क के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भी 2 पायदान का पहुंचा है और वह अब सातवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से गेंद से अहम भूमिका निभाने वाले गस एटकिंसन चार पायदान ऊपर चढ़े हैं. इसके साथ ही ब्रायडन कार्स ने छह पोजीशन की छलांग लगाई है. इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर तीन पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी-मुकेश और आकाशदीप की तिकड़ी ने बरपाया कहर, महज 63 रनों पर किया जम्मू कश्मीर को ढेर
ब्रूक ने कराया स्मिथ-हेड का नुकसान
मेलबर्न टेस्ट में बल्ले से अहम योगदान देने का फायदा हैरी ब्रूक को आईसीसी की रैंकिंग में मिला है. ब्रूक अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट अपनी नंबर एक की कुर्सी को बचाने में सफल रहे हैं. हालांकि, ब्रूक और रूट के बीच अब फासला सिर्फ 21 पॉइंट का रह गया है.
ब्रूक के तीन पायदान ऊपर आने से केन विलियमसन तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, ट्रेविस हेड को एक तो स्टीव स्मिथ को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे मुकाबले में 4 विकेट से हराया था. बॉक्सिंग-डे टेस्ट का अंत सिर्फ 2 दिन में ही हो गया था. 2 दिन के भीतर ही कुल 36 विकेट गिरे थे.










