---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS vs ENG: गाबा में मिचेल स्टार्क का ऐतिहासिक कारनामा, गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने गाबा के मैदान पर वो कर दिखाया है, जो पिछले 12 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं कर सका है. पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद स्टार्क ने बल्ले से भी जमकर गर्दा उड़ाया और 77 रनों की शानदार पारी खेली. स्टार्क की इनिंग के बूते पहल पारी के आधार पर कंगारू टीम ने 177 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 6, 2025 14:45
Mitchell Starc achieve huge milestone in Ashes Series

Mitchell Starc: एशेज सीरीज मिचेल स्टार्क के लिए किसी खूबसूरत सपने की तरह गुजर रही है. पर्थ में 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत दिलाने के बाद स्टार्क का जादू गाबा में भी खूब चल रहा है. पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद स्टार्क ने बल्ले से भी बड़ा कमाल कर डाला है.

स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों में 77 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू खिलाड़ी ने 13 चौके जमाए. बल्ले से फिफ्टी जमाने के साथ ही स्टार्क ने वो कारनामा कर डाला है, जो पिछले 12 साल में एशेज सीरीज में कोई नहीं कर सका था.

---विज्ञापन---

स्टार्क का बड़ा कारनामा

दरअसल, मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के एक टेस्ट मैच में पांच विकेट और फिफ्टी लगाने वाले महज दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. स्टार्क ने गेंदबाजी में कहर बरपाने के बाद बल्ले से भी खूब रंग जमाया. स्टार्क की 77 रनों की दमदार पारी के बूते कंगारू टीम पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 511 रन लगाने में सफल रही. स्टार्क से पहले यह मुकाम मिचेल जॉनसन ने साल 2013 में हासिल किया था. जॉनसन ने 42 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके थे, जबकि बल्ले से भी 64 रनों की धांसू पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर गाबा में 177 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है. इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 334 रनों के जवाब में कंगारू टीम ने 511 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. टीम की तरफ से जेक वेदराल्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IPL में फ्लॉप होने पर बाथरूम में छुप-छुपकर रोया ये कप्तान, 486 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार

वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 65 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रनों की अहम पारी खेली. एलेक्स कैरी के बल्ले से भी 63 रनों की बेहतरीन पारी निकली, तो निचेल क्रम में मिचेल स्टार्क ने 77 रन जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

First published on: Dec 06, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.